20 new Corona positive cases found in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 205
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 20 नए मरीजों की पुष्टि की। संक्रमित मिले नए मरीजों में तीन एक ही परिवार से हैं। फरीदाबाद में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। संक्रमण के कुल मरीज 205 हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को सेक्टर-7 निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में 65 वर्षीय बुजुर्ग व उनकी 58 वर्षीय पत्नी और 17 वर्षीय बेटा शामिल है। तीनों ही सेक्टर-7 निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट के परिवार से हैं। बीते दिनों सीए में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसी तरह सेक्टर-16 निवासी 22 वर्षीय युवती में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह युवती चार्टर्ड अकाउंटेंट परिवार के संपर्क में आई थी। चावला कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। इस व्यक्ति को कोरोना बीते दिनों संक्रमण के कारण जान गंवा चुके भारत कालोनी निवासी 45 वर्षीय व्यापारी के संपर्क में आने से हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग ने ऊंचा गांव निवासी 57 वर्षीय आढ़ती में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। संक्रमित बल्लभगढ़ स्थित सब्जी मंडी में आढ़ती है। डायलिसिस के एक मरीज में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। संक्रमित मरीज 39 वर्ष का है व भगत कालोनी में रहता है। सेक्टर- 55 निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। संक्रमित का संबंध गांव मुजेसर स्थित एक कंपनी से है। इस कंपनी में पहले भी कोरोना संक्रमण के मरीज मिल चुके हैं।
बल्लभगढ़ व तुगलकाबाद से संबंधित दो अन्य मरीजों की पुष्टि भी विभाग ने की है। इसमें से एक संक्रमित एनआईटी 2 डी ब्लॉक निवासी 25 वर्षीय महिला है, जो तुगलकाबाद स्थित कंपनी में कार्यरत है। बल्लभगढ़ निवासी-39 वर्षीय व्यक्ति में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में दाखिल करा दिया है।
चार लोग हुए स्वस्थ
कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि शनिवार को जिले में 20 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि चार लोग संक्रमण मुक्त हो गए। अब तक कुल 116 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे हैं। फिलहाल 74 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना संक्रमण के कारण अब तक छह लोग जान गंवा चुके हैं।
बुखार और खांसी से पीड़ित मिले 336 बुजुर्ग
कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ने शुरू हुए, तो जिले में वृद्ध आबादी के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए दो दिन का डोर-टू-डोर सर्वे कराया गया। इस सर्वे में 93704 बुजुर्गों का स्वास्थ्य जांचा गया। सर्वे के दौरान मालूम चला कि जिले के 336 बुजुर्ग घरों में बुखार और खांसी से पीड़ित हैं। इन बुजुर्गों को चिह्नित कर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में रखा है। सप्ताह के अंत में दोबारा जांच कर स्वास्थ्य सुधार का जायजा लिया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के दो दिवसीय डोर-टू-डोर सर्वे का शुक्रवार को अंतिम दिन था। विभाग की 2100 टीमों ने पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर चलाए गए दो दिनों के सर्वे में 20.26 प्रतिशत लोगों का जायजा लिया गया है। अप्रैल की शुरुआत में ही स्वास्थ्य विभाग ने डोर-टू-डोर सर्वे की शुरुआत की थी। इसके बाद जिले में छिपे हुए खांसी और जुकाम के पीड़ितों की पहचान की गई। इसमें से कई कोरोना पीड़ित मिले। इस रणनीति के साथ जिला कोरोना के मामलों को नियंत्रित करने में सफल रहा।
दिल्ली व सब्जी मंडी के जरिये कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े, तो एक बार फिर डोर टू डोर सर्वे का सहारा लिया गया। इसमें बुजुर्ग आबादी को केंद्रित किया गया। हाल ही में 21 व 22 मई को सर्वे किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 21 मई को दो लाख 40 हजार 821 घरों का सर्वे किया। इसमें 10 लाख 47 हजार 243 लोगों को शामिल किया गया। इस दौरान 191 बुखार, खांसी एवं जुकाम के मरीज मिले, जबकि 611 लोग ऐसे मिले, जो अन्य राज्यों से लौटे थे।
इसी तरह 22 मई को 36 हजार 73 घरों के नौ लाख 76 हजार 982 लोगों को शामिल किया गया। इस दौरान 145 बुखार, खांसी व जुकाम के मरीज मिले, जबकि 649 लोग अन्य राज्यों से लौटे थे। बाहर से लौटे लोगों की स्क्रीनिंग करके उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है। सर्वे के दौरान बुखार, खांसी व जुकाम से पीड़ित मरीजों की एक सप्ताह बाद कोरोना जांच की जाएगी।
दो दिनों के सर्वे में चार लाख 73 हजार 76 घरों की पहचान की गई। इनमें 93704 बुजुर्ग मिले हैं, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हैं। इसमें से 336 बुखार, खांसी एवं जुकाम के मरीज मिले हैं। इन सब पर स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी रखेगी और एक सप्ताह बाद दोबारा से जांच की जाएगी। – डॉ. कृष्ण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
ब्यूटी पार्लर, सैलून, मैरिज होम, बैंक्वेट हॉल पर जारी रहेगी पाबंदी – डीसी यशपाल यादव
प्रदेश सरकार से छूट मिलने के बाद भी फरीदाबाद में अभी सैलून, ब्यूटी पार्लर, मैरिज होम व बैंक्वेट हॉल खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यहां रोज नए मरीज मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है।
शहर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लॉकडाउन में छूट मिलने से मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। इधर सरकार के फैसले ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है। प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद भी फरीदाबाद जिला प्रशासन अपने यहां सरकार के कुछ फैसलों को लागू नहीं कर रहा है। इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का आकलन किया जा रहा है।
उपायुक्त यशपाल सिंह ने बताया कि शहर में पहले से चल रहे रविवार को बाजार बंद का आदेश लागू रहेगा। रविवार को बाजार की दुकानें खोलने पर कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को हरियाणा सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, मैरिज होम व बैंक्वेट हॉल से प्रतिबंध हटा लिया गया है, लेकिन लगातार मरीजों के मिलने के कारण जिला प्रशासन अभी इसमें छूट देने की स्थिति में नहीं है।
डीसी यशपाल यादव ने बताया कि सरकार की तरफ से निर्देश आया है, लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से इस पर कुछ बैठकें की गई हैं। अभी इस निर्णय को लागू नहीं किया जाएगा। बाजार के लिए पहले दिए गए आदेश लागू होंगे व रविवार को बंदी रहेगी।





