182 new corona cases found in Faridabad
फरीदाबाद में कोरोना वायरस के 182 नए मामले, एक की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 5104 हुई
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को कोरोना के 182 नए मामलों की पुष्टि हुई है और एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 5104 हो गई है। वहीं अब तक 98 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा 138 मरीज ने कोरोना संक्रमण से जंग जीती है, जबकि अब तक कुल 3987 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना को 138 ने हराया
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, धौज निवासी 63 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हुई है। इन्हें कोरोना संक्रमण के अलावा कई अन्य बीमारियां भी थी। कोरोना संक्रमण के नए मामले डबुआ, खेड़ीकलां, सेक्टर आठ, 16, 82, 87, 88 धौज, प्रतापनगर, शिवदुर्गा विहार, सारन से आए हैं। बकौल उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामभगत, अब तक कुल 31,320 संदिग्धों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 25,930 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव रही। फिलहाल 285 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अस्पताल में भर्ती 73 मरीजों की हालत नाजुक है। इनमें से 25 मरीज आइसीयू में वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 92 मरीजों को अस्पताल में भर्ती हुए 10 दिन से अधिक का समय हो गया है।





