178 new cases and two death in Faridabad
फरीदाबाद में कोरोना वायरस के 178 नए मरीज, दो की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 8295 हुई
फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमितों में हर दिन इजाफा हो रहा है लेकिन राहत की बात है कि अस्पताल में उपचाराधीन मरीज बेहद कम हैं। कुल एक्टिव 1646 मरीजों में से 325 ही अस्पातल में भर्ती हैं, अन्य सभी होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में जिले में दो संक्रमितों की मौत हुई और 178 नए मरीज मिले।
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को मिले नए मरीज एसी नगर, एसजीएम नगर, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर 16, महावरीर कॉलोनी, आदर्श नगर, सेक्टर 15, सेक्टर 23, सेक्टर 19, सेक्टर 3, गोपी कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी और सेक्टर 15 के अलावा बल्लभगढ़, एनआईटी एवं ओल्ड फरीदाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
मृतक बल्लभगढ़ मोहना रोड रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला और एनआईटी पांच डी ब्लॉक में रहने वाले 68 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति बताए गए हैं। दोनों को कोरोना संक्रमण के साथ दूसरी गंभीर बीमारियां भी थी, जिन्हें इनकी मौत का कारण बताया जा रहा है। नए संक्रमित मिलने के बाद यह संख्या 8295 हो गई है। जबकि 128 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं।
उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि बुधवार को 165 मरीज कोरोना को मात दी। अभी तक कुल 6521 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कुल 65132 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 348 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अस्पतालों में दाखिल 42 मरीजों की हालत गंभीर है। इनमें से 6 को वेंटिलेटर पर रखा गया है।





