Blog

Builder
Bureau | June 22, 2020 | 0 Comments

176 new cases of Covid 19 found in Faridabad Haryana

फरीदाबाद में कोरोना वायरस के 176 नए मामले आए सामने, 5 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 2411 हुई 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के मामले सात दिन में दोगुने हो रहे हैं। सोमवार को 176 नए मामले मिले। जबकि पांच लोगों की मौत हो गई। अब तक 61 लोग संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं। कुल संक्रमित की संख्या 2411 हो चुकी है। सोमवार को 138 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बीते तीन माह में 1054 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं, जबकि संक्रमण के नए आंकड़े एक सप्ताह में एक हजार के पार हो गए।

 पिछले 48 घंटे में 312 नए मामले मिले हैं। सोमवार को नए मामले ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़ व एनआईटी क्षेत्र से संबंधित हैं। जबकि मरने वाले पांच संक्रमितों की जानकारी विभाग ने साझा ही नहीं की। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश श्योकंद का कहना है कि बीते एक सप्ताह से सभी मामले इन इलाकों से ही संबंधित हैं। जिले में अब तक 1054 मरीज स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव मरीज 1296 हैं। इनमें से 498 अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

होम आइसोलेशन में 798 संक्रमितों का इलाज जारी है। अस्पताल में भर्ती 20 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। वेंटिलेटर पर तीन मरीजों का इलाज जारी है। अस्पताल में भर्ती 75 मरीजों को दस दिन से अधिक समय हो गया है। 

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ राजेश श्योकंद ने बताया कि 175 नए मामले मिले हैं। पांच लोगों की मौत हुई है। इनमें से चार पुरुष और एक महिला है। मृतकों की अन्य जानकारी साझा नहीं की जाएगी। अब तक 20357 सैंपल लिए हैं, जिनमें से 228 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जिले में 14131 लोग ऐसे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस पर हैं।

एक अस्पताल की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जबकि दूसरे की निगेटिव

दो जिलों की जांच रिपोर्ट के बीच फरीदाबाद का एक व्यक्ति फंस कर रह गया। फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल की कोविड-19 रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव बताया गया जबकि गुरुग्राम के एक निजी लैब से जांच कराई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। इस पर परिजनों ने मरीज को अस्पताल से छुट्टी देने की बात कही, मगर अस्पताल प्रबंधन ने छुट्टी देने से मना कर दिया। मामला जब स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के पास पहुंचा तो आनन फानन में उन्होंने मरीज को छुट्टी तो दे दी है। लेकिन विभाग के सामने अब यह चुनौती बन रही है कि कौन सी रिपोर्ट को सही माना जाए।

सेक्टर-55 निवासी गुलशन ने बताया कि 28 मई को भाई की नीलम चौक स्थित एक निजी अस्पताल में कोविड-19 जांच कराई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसको अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू करवा दिया। इसके बाद माता पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों की जांच सेक्टर-16 एक निजी अस्पताल में कराई, जिसमें केवल पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई। इस आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनको ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती करवा दिया। उन्होंने बताया कि पिता की गुरुग्राम की एक लैब से कोविड जांच कराई तो 17 जून को रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद उन्होंने ईएसआईसी अस्पताल प्रबंधन से पिता को छुट्टी देने की बात कही तो उन्होंने मना कर दिया। मामला जब मीडिया में आया तो अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से उन्हें छुट्टी दे दी। हालांकि मरीज को घर भेजते हुए उन्हें होम क्वारंटीन होने के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में मुझे कोई शिकायत नहीं मिली। शिकायत मिलने पर मामले की जांच करवाई जाएगी। दोषी पाए जाने पर अस्पताल के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। – डॉ. राम भगत, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी

पारिवारिक सदस्यों सहित 21 लोग कोरोना संक्रमित

फरीदाबाद नगर निगम मुख्यालय में कोरोना के संक्रमण ने अपना दायरा फैला दिया है। नगर निगम में कुछ कर्मियों व उनके स्वजन सहित 21 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से संपत्ति कर शाखा के एक ही कर्मचारी के परिवार के छह सदस्य शामिल हैं। इनके परिवार के कुल 14 सदस्यों के नमूने लिए गए थे। कुछ दिनों पहले संपत्ति कर शाखा के दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

दो कर्मियों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद निगमायुक्त डॉ.यश गर्ग के आदेश पर चार दिन तक संक्रमितों के संपर्क में आए कर्मियों और अन्य लोगों की नगर निगम सभागार में जांच हुई। इसे पहले भी संपत्ति कर के 25 कर्मियों के नमूने लिए गए थे। अब सोमवार को इन मामलों की रिपोर्ट आई, तो इनमें सात संक्रमित मिले। संपत्ति कर शाखा जोन-3 के सभी कर्मी पहले से ही होम आइसोलेशन में हैं। अब तक आई रिपोर्ट के अनुसार, नगर निगम के कई कर्मी ऐसे भी हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं और न ही कोई दिक्कत है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार वे संक्रमित हैं। नगर निगम मुख्यालय में अभी पब्लिक डीलिग नहीं हो रही है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। कोरोना के मामले लगातार आने पर संपत्ति कर शाखा जोन-3 को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

सराय ख्वाजा स्कूल के चार शिक्षक संक्रमित

फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण से राजकीय विद्यालयों के अध्यापक भी अछूते नहीं रहे। पिछले दिनों राजकीय विद्यालय सराय ख्वाजा में चार कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि एक पीजीटी को क्वारंटाइन किया गया है। कोरोना पॉजिटिव आने से अध्यापकों में दहशत है। वहीं अध्यापकों में विभागीय एवं सरकारी निर्देशों को लेकर भी असमंजस है। सरकारी निर्देशों के अनुसार 35 फीसद स्टाफ को स्कूल में बुलाने के निर्देश हैं, जबकि जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी शशि अहलावत पूरे स्टाफ पर स्कूल में उपस्थित रहने का दबाव बनाती हैं। यदि निरीक्षण में अध्यापक स्कूल में मौजूद नहीं मिलते, तो कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

राजकीय विद्यालयों के अध्यापकों की ड्यूटी शिक्षा संबंधी कार्याें के अलावा कोरोना सर्वे कार्य में भी लगाई गई है। इसे लेकर अध्यापक नाराजगी भी जता चुके हैं। सर्वे के दौरान अध्यापक संक्रमितों के संपर्क में आकर कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। सराय ख्वाजा स्कूल के एक पीजीटी, एक मुख्याध्यापिका और दो जेबीटी में कोरोना का संक्रमण मिला है। जेबीटी की ड्यूटी सर्वे में लगाई गई थी, जबकि मुख्याध्यापिका के पति में कोरोना संक्रमण मिला है और वह पति के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुई है। इसके अलावा एक पीजीटी को क्वारंटाइन किया गया है। इससे लेकर राजकीय विद्यालयों में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत के प्रति रोष है, लेकिन विभागीय कार्रवाई की वजह से अध्यापकों को सर्वे के बाद स्कूल पहुंचना पड़ रहा है और वह अन्य अध्यापकों को भी संक्रमित कर रहे हैं। चार अध्यापकों को जारी किया था नोटिस

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशि अहलावत ने पिछले सप्ताह सेक्टर-21 स्थित स्कूल में छापेमारी की थी। इस दौरान चार अध्यापक गैरहाजिर मिले थे। उन्होंने अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उनकी कार्रवाई के बाद अध्यापक स्कूल जाने लगे हैं। इन विद्यालयों में बुलाया जा रहा है स्टाफ

एनआइटी पांच के बालक व बालिका विद्यालय, एनआइटी तीन बालिका विद्यालय, अनखीर और तिकोना पार्क में पूरे स्टाफ को ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है। सराय ख्वाजा के अध्यापकों की सूचना अभी मिली है। सरकार ने अभी तक पूरे स्टाफ को बुलाने के कोई नोटिस जारी नहीं किया है। इस विषय में जल्द ही उच्च अधिकारियों के साथ बैठक होगी। -सतेंद्र कौर वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी

लैब टेक्नीशियन हुआ कोरोना संक्रमित

फरीदाबाद में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का संक्रमित होना चिताजनक है। सोमवार को टीबी विभाग की सीबी नेट लैब में कार्य करने वाले टेक्नीशियन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित लैब टेक्नीशियन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि लैब को दो दिन के लिए बंद किया गया है।

रविवार को दो कर्मचारी पॉजिटिव आने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय को दो दिन के लिए बंद किया गया है, जो मंगलवार को खुलेगा। पिछले सप्ताह स्कूल हेल्थ विभाग में कार्यरत महिला कंप्यूटर ऑपरेटर पॉजिटिव पाई गई थी और सोमवार को टीबी विभाग के लैब टेक्नीशियन पॉजिटिव पाया गया है। लैब टेक्नीशियन के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित करके क्वारंटाइन किया गया है। उन सभी के पांच दिन बाद सैंपल लिए जाएंगे। सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोबारा से ड्यूटी जॉइन करने की अनुमति दी गई है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीला भगत ने बताया कि लैब को बुधवार को खोला जाएगा। अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं किसी भी टीबी मरीज के सैंपल नहीं लिए जाए।

Bureau

musingindia.com is a leading company in Hindi / English online space. musingindia.com is a leading company in Hindi/English online space. Launched in 2013, musingindia.com is the fastest growing Hindi/English news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, musingindia.com gets 10,000 Unique Visitors every month.

Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published.