170 new cases of Coronavirus in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में 70 लोगों को मिली कोरोना से मुक्ति, 170 नए मामले
फरीदाबाद जिले में बुधवार को 70 लोगों ने कोरोना को मात दी। इस तरह अब तक 4723 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। 170 नए कोरोना संक्रमित मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6048 हो गई है। राहत की बात यह रही कि बुधवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। पिछले दो दिनों से जिले में 200 से अधिक कोरोना मरीज मिल रहे थे। अब नए मरीजों की संख्या घटी है।
स्वास्थ्य विभाग ने जिन 170 नए मामलों की पुष्टि की है। उनमें एसी नगर, जवाहर कालोनी, संजय कालोनी, डबुआ कालोनी, सारन, प्रतापगढ़, एनआइटी 5, एनआइटी 2, भूदत्त कालोनी, महावीर कालोनी, सूरजकुंड क्षेत्र तथा सेक्टर 37 से संबंधित हैं। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में 1219 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 605 अस्पतालों में दाखिल हैं, 614 को होम क्वारंटीन किया गया है। अस्पतालों में दाखिल 74 मरीजों की हालत गंभीर है, जिसमें से 20 को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
डॉ.रामभगत ने बताया कि अभी तक 106 लोगों की मौत हुई है। इन्हें कोरोना संक्रमण के साथ ही अन्य कई दूसरी गंभीर बीमारियां भी थी। उन्होंने बताया कि अभी तक विभाग ने 36935 नमूने लिए हैं, जिनमें से 553 की रिपोर्ट आना बाकी है। कोरोना का रिकवरी रेट 79.2 फीसद बना हुआ है। उन्होंने कहा कि नए मामले आ रहे हैं, तो मरीज ठीक भी हो रहे हैं।





