161 new corona cases found in Faridabad
फरीदाबाद में रविवार को कोरोना वायरस से 3 की गई जान, 161 नए मामले, 90 हुए स्वस्थ
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के 161 नए मामलों और तीन मौत की पुष्टि रविवार को हुई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण के सभी मामले पुराने कंटेनमेंट जोन से ही दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटों में कुल संक्रमण मामले 4362 से बढ़कर 4523 हो चुके हैं। संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 89 से बढ़कर 92 हो चुकी है।
कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को की। इसमें न्यू जनता कालोनी निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग व अन्य दो 50 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति शामिल हैं। गौंछी से 49 वर्षीय और चौहान कालोनी से 45 वर्षीय संक्रमित की मौत हो गई। इन्हें कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां भी थी। नए 161 मामले जवाहर कॉलोनी, एसी नगर, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर-87, 88, 18, 19, अज्जी कॉलोनी, भारत कॉलोनी और गौंछी से संबंधित रहे।
रविवार को 90 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी। अब तक कुल 4523 मामलों में से 3609 संक्रिमत कोरोना को मात दे चुके हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 822 है। इसमें से 402 अस्पताल में भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 420 मरीज उपचाराधीन हैं। यह कुल मरीजों का केवल 18 फीसदी है। अब तक 80 प्रतिशत मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। संक्रमण के साथ दो फीसदी मरीजों की जान जा चुकी है।
जिले में 822 कोरोना के एक्टिव केस हैं। इनमें से 402 अस्पतालों में भर्ती है। होम आइसोलेशन में 420 मरीज रखे गए हैं। फिलहाल 78 संक्रमितों की हालत गंभीर है। इनमें से 13 आइसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। 68 मरीजों को अस्पताल में भर्ती हुए दस दिन से अधिक समय हो गया है। अब तक 27954 सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमें से 485 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। – डॉ. रामभगत, कोविड-19 नोडल अधिकारी





