136 new cases of Covid 19 found in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में कोविड-19 के 136 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 2236, चार की मौत
दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को जहां कोरोना के 136 नए मामले सामने आए हैं, वहीं चार लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है। मरने वालों में कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2236 हो गई है। यह जानकारी डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. राजेश सौकंद ने दी। उन्होंने बताया कि इनमें करीब 85 लोगों ने कोविड-19 के संक्रमण को मात देने में कामयाबी पाई है। इन सभी को एहतियात के तौर पर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एसी नगर निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग, एनआइटी दो निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग व राहुल कॉलोनी में रहने वाली 40 वर्षीय महिला और डबुआ कॉलोनी के निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान हुई है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इन्हें कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य गंभीर बीमारियां भी थी। यह कहना मुश्किल है कि इनकी मौत कोरोना की वजह से हुई है।
रविवार को ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआइटी, जवाहर कॉलोनी, एसी नगर, खेड़ीकलां, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर-16, 23, तीन, 19 व 15, महावीर कॉलोनी, पन्हेड़ाखुर्द और भारत कॉलोनी से कोरोना के नए मामले आए हैं। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामभगत ने बताया कि 1264 एक्टिव केस हैं। इनमें से 475 अस्पताल में और 789 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 28 मरीजों की स्थिति गंभीर है। इनमें से नौ मरीज आइसीयू में वेंटिलेटर पर हैं और 375 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।
पल्ला व बीपीटीपी थाने के 20 पुलिसकर्मी मिले संक्रमित
फरीदाबाद में पल्ला व बीपीटीपी थाने के 20 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें पल्ला में 13, जबकि बीपीटीपी थाने में सात पुलिसकर्मी शामिल हैं। ज्यादातर में कोई लक्षण नहीं है। कुछ में मामूली लक्षण हैं। पल्ला थाने में एक सप्ताह पहले पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले थे। इसके बाद इनकी जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद इन पुलिसकर्मियों को सेक्टर-31 के सामुदायिक केंद्र में आइसोलेट कर दिया गया। इनमें छह एएसआइ, दो हेड कांस्टेबल, चार कांस्टेबल, एक एसपीओ व एक रसोईया संक्रमित पाया गया। इन सभी को उचित देखरेख में थाना व इनके परिवार से दूर सेक्टर-31 में रखा गया है।
पल्ला थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि संक्रमित मिले पुलिसकर्मियों में मामूली लक्षण हैं। अब थाने के पूरे स्टाफ का टेस्ट कराया गया है। वहीं बीपीटीपी थाने में एक एएसआइ, एक एचसी, तीन कांस्टेबल, एक एसपीओ व एक रसेाइया संक्रमित मिला है। इनमें एएसआइ, एचसी, व रसोइया अपने घर पर आइसोलेट हैं, जबकि शेष को अलफला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूत्रों का कहना है कि करनाल मधुबन स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकेडमी से तीन प्रशिक्षु एसआइ थाने में आए थे। बाद में उन्हें वापस बुला लिया गया। उनमें से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उनके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों का टेस्ट कराया गया। इनमें सात पॉजिटिव आए।
बीपीटीपी थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि अब पूरे थाने के स्टाफ का टेस्ट कराया गया है। पुलिस आयुक्त केके राव ने सभी पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के निर्देश दिए हैं। समय-समय पर पुलिसकर्मियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया जाता है।
दो पॉजिटिव आने पर मुख्य चिकित्सा कार्यालय हुआ बंद
फरीदाबाद में दो स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद का मुख्य चिकित्सा कार्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। मंगलवार को दोबारा से कार्यालय खोला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्यकर्मियों के लगातार संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पूर्व मुख्य चिकित्सा कार्यालय में काम करने वाली महिला कंप्यूटर ऑपरेटर में कोरोना पुष्टि हुई थी। उसके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की कोरोना जांच की गई थी। इनमें से सुपरीटेंडेंट और एक अन्य कंप्यूटर ऑपरेटर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मुख्य चिकित्सा कार्यालय को सैनिटाइज कर 48 घंटे के लिए बंद किया गया है। डॉ.राजेश श्योकंद ने बताया कि मंगलवार से दोबारा मुख्य चिकित्सा कार्यालय को खोल दिया जाएगा।





