123 new corona cases found in Faridabad
फरीदाबाद में कोरोना वायरस के 123 नए मामले, तीन की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 4646 हुई
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोरोना संक्रमण के 123 नए मामले और तीन मौत की पुष्टि की। इसके बाद कुल मरीजों की संख्या 4646 पर जा पहुंची है। जबकि 95 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सोमवार को दर्ज की गई तीनों मौत के मामले अलग-अलग इलाकों से रहे। बीते 24 घंटों में 105 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गांव खेड़ी कला निवासी 67 वर्षीय महिला, ग्रीन फील्ड निवासी 35 वर्षीय युवक व न्यू मेधा अपार्टमेंट निवासी 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई। दूसरी गंभीर बीमारियों से तीनों संक्रमित लंबे समय से जूझ रहे थे। तीनों की मौत का कारण कोरोना को न मानकर अन्य बीमारियों को माना जा रहा है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि कोरोना से जिले में एक भी मौत नहीं हुई है। दावा है कि सभी संक्रमित अन्य बीमारियों के कारण ही मरे हैं।
जिले में 838 एक्टिव मामले हैं। इनमें से 394 संक्रमित अस्पतालों में भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में 444 संक्रमितों का इलाज जारी है। अस्पताल में भर्ती 78 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसमें से 11 को आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है। अस्पताल में भर्ती 68 मरीजों में दस दिन से अधिक समय बिता लिया है। जल्द ही विभाग इन्हें स्वस्थ घोषित कर सकता है। सोमवार को 105 लोगों के ठीक होने के बाद जिले में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 3714 हो गई है।
28692 लोगों की हुई सैंपलिग
फरीदाबाद के कोविड नोडल अधिकारी, डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में कोरोना के मामले 20 दिन में दोगुना हो रहे हैं। ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। अभी तक 28692 सैंपल लिए हैं, जिनमें से 242 की रिपोर्ट आना बाकी है।





