105 new cases of Covid 19 found in Faridabad Haryana
फरीदाबाद में कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1912
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमित 107 लोग संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे, ठीक होने के बार इन्हें घर भेज दिया गया है। उधर 105 नए मामले भी सामने आए हैं एवं तीन संक्रमितों की मौत की भी पुष्टि हुई है। जिले मौत का आंकड़ा 46 हो गया है, जबकि कुल मामलों की संख्या 1912 हो गई है, हालांकि कुल एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1163 हो गई है, जबकि बुधवार को यह संख्या 1168 थी।
स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को बल्लभगढ़ निवासी 55 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति व 43 वर्षीय व्यक्ति और अनंगपुर गांव में रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत की पुष्टि की। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इनको कोरोना संक्रमण के साथ अन्य गंभीर बीमारियां भी थी। इनका अंतिम संस्कार कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार कराया गया है। कुल 1912 में से जो 1163 एक्टिव मामले हैं, उनमें 543 का इलाज कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 620 संक्रमितों को होम क्वारंटाइन किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अस्पताल में दाखिल मरीजों में से 28 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिनमें से 10 मरीजों को आइसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है।
उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि अभी तक 19110 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से अभी 435 की रिपोर्ट आना बाकी है।





