100 crore fraud in the name of giving retail store franchise
रिटेल स्टोर की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 100 करोड़ की ठगी, चार गिरफ्तार
रिटेल स्टोर हाइपर मार्ट की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर देशभर में करीब 200 लोगों से 100 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से मर्सडीज समेत 5 कारें, सवा तीन किलोग्राम सोने के बिस्किट, आभूषण, 13.5 लाख रुपये सहित करीब 10 करोड़ रुपये का माल बरामद किया है।
करीब 60 लाख रुपये खातों में फ्रीज कराए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश आदि स्थानों पर 40 लोग शिकायत कर चुके हैं। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर रही है। गिरोह का सरगना अभी फरार है।
सेंट्रल जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि 5 अगस्त को एक व्यक्ति ने रिटेल स्टोर की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी की शिकायत की थी। मामले की जांच के लिए एडीसीपी अंकुर अग्रवाल, एसीपी नितिन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह और क्राइम ब्रांच को साथ लेकर एक कमेटी बनाई गई थी। 21 अगस्त तक गुरुग्राम निवासी कृष्णा यादव समेत 8 पीड़ितों ने अमरदीप, अंकुर, अनुज कुमार, अरुण मोदी, रोहित यादव, अंशुल शर्मा और आशीष जोशी नाम के युवकों के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई।
कमेटी की जांच में पता चला कि पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड अंकुर का भाई राजेश कुमार है। सभी मामलों में आरोपी वही थे, लेकिन उन्होंने हाइपर मार्ट, मिडवे कैफे, वेस्टलैंड, साउथलैंड और डचफ्रेस्टर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से 5 कंपनियां बना रखी थीं। आरोपियों ने 2019 में ई-29 सेक्टर-63 में भवन किराये पर लेकर लोगों से ठगी शुरू की।
सरगना राजेश और उसके भाई अंकुर ने करीब 15 से 20 आईडी अलग-अलग नाम से बना रखी थीं। आरोपियों ने कंपनियों की वेबसाइट भी बना रखी थीं। इससे फ्रेंचाइजी लेने के इच्छुक लोग संपर्क करते थे। आरोपी रिटेल स्टोर की फ्रें चाइजी देने के नाम पर लोगों से 30 से 50 लाख रुपये तक लेते थे।
पैसे मांगने पर ऑफिस किया बंद, इनकी हुई गिरफ्तारी
डीसीपी ने बताया कि फ्रेंचाइजी नहीं मिलने पर जब लोगों ने पैसे मांगने शुरू किए तो आरोपियों ने ऑफिस बंद कर दिया। शुक्रवार देर रात आरोपी कुछ सामान लेने ऑफिस आए, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस के अनुसार गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्लाउड-9 निवासी अंकुर उर्फ सोनू वर्मा उर्फ छोटू उर्फ अजय शर्मा, इंदिरापुरम के एंजेव मर्करी अहिंसा खंड-दोनिवासी सुनील मिस्त्री, साहिबाबाद के न्यू करहेड़ा निवासी रविंद्र कुमार व मेरठ के टीपी नगर निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरोह के सरगना राजेश सहित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।





