बुधवार को औचक निरीक्षण – मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

यकीन मानिये अगर आपने विधानसभा चुनाव में साईकिल पर बटन दबाई थी तो इसे पढ़कर आपका सीना गर्व से फूल जायेगा बस इसे पूरा पढ़ें-
कल हमीरपुर औचक निरीक्षण पर जाते समय अचानक श्रावस्ती लैंड कर गये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव – मौका था श्रावस्ती के भरथा गाँव का, सुबह 9 बजे हेलीकाॅपटर गड़गड़ाहट के साथ नीचे उतरा और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सीधे जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव की गाड़ी में बैठकर निकल गये उनकी गाड़ी ज्यादा दूर नहीं गयी थी कि रास्ते में फँसे ट्रक के कारण उन्हें रुकना पड़ा और फिर क्या था मुख्यमंत्री वहीं उतर लिए और गाँव के अंदर चल पड़े और लोगों से सीधे सवाल पूछा – ‘यहाँ की पुलिस सुनती है?’ इतना पूछते ही गाँव वालों का गुस्सा फूट पड़ा – ‘का बतायें साहब यहाँ तो खूब गोकशी होती है लेकिन पुलिस ले देकर छोड़ देती है।’
दूसरा सवाल- ‘ब्लाॅक में बिना पैसे काम हो जाता है।’ मेड़ पर खड़े रामलाल मुस्करा कर बोले- ‘बिना पैसे के तो अर्जी ही नहीं लियो जात है।’ मुख्यमंत्री सहजता से बोले- ‘अब यहाँ गोकशी भी रुकेगी और बिना पैसे काम भी होगा।’
तब तक ट्रक हट चुका था वे और आगे बढ़े और आगे जाकर एक प्राथमिक स्कूल में रुके वहाँ रखी 2-3 कुर्सियों में से एक पर मुख्यमंत्री बैठ गये । सामने 50-60 गाँव वाले इकट्ठा हो चुके थे । पहला सवाल आया यहाँ बिजली की क्या हालत है – और भीड़ से जवाब मिला- ‘4-5 घण्टे।’ मुख्यमंत्री द्वारा रोस्टर पूछे जाने पर जिलाधिकारी भानुचंद गोस्वामी और बिजली विभाग के अभियंता विनय कुमार के बताये समय में भी फर्क निकला अधिकारियों ने 12 घण्टे बिजली की जानकारी दी थी मुख्यमंत्री की नाराजगी थोड़ी बढ़ चली । फिर उन्होनें सख्त लहजे में पूछा इस समय कितना बज रहा है ?? बिजली क्यों नहीं है ? अधिशासी अभियंता ने कहा – ‘कंट्रोल रूम फोन किया है।’ फिर क्या था मुख्यमंत्री की कड़क आवाज चौपाल में गँूज उठी । बोले- ‘शट् अप’ हम आ गये हैं तो कंट्रोल रूम बात कर रहे हो । गेट आउट इस चौपाल से निकल जाओ । इसके साथ-2 खाद- बिजली- पानी और कानून व्यवस्था पर भी अधिकारियों की क्लास लगी । आगे बढ़कर उन्होनें लोगों से सीसी रोड के बारे में पूछा लोगों का सीना चौड़ा हो ही चुका था जवाब मिला- ‘आप खुद चलकर देख लीजिये।’ मुख्यमंत्री भी क्या कमाल के उठकर चल पड़े सीसी रोड का निरीक्षण करने । टूटी फूटी सड़क देखकर अधिशासी अभियंता को बुलाया और पूछा- ‘कब बनकर तैयार हुई?, ‘कितनी लागत आई?’ इंजीनियर के स्पष्ट जवाब ना देने पर कड़ी फटकार लगाई । इसके साथ-2 उन्होनें गाँव वालो द्वारा लाया गया ग्लास में दूध भी पिया और कई मुद्दों पर चर्चा की और लोगों को आश्वासन भी दिया ।






Veenesh Shrotriya
अगर पहले से इन सब चीजो पैर ध्यान दिया होता तो समाजवादी पार्टी की ४० से ऊपर शीट होती उत्तर प्रदेश मै. बेसिक्स पर ध्यान देने की बहुत जरूरत है . कीप आईटी उप अखिलेश सर .
जय समाजवाद
Rohtash (uday yadav)
मैं रोहताश उर्फ़ ( उदय ) ईश्वर की शपथ लेता हूँ कि मैं समाजवादी पार्टी कार्यकर्त्ता के रूप में जीवन भर समाजवादी पार्टी के प्रति समर्पित रहूँगा और बिना किसी लोभ, भय या द्वेष के समाजवादी पार्टी की रीति नीति का प्रचार करता रहूँगा.
!! जय समाजवाद !!
जननायक अखिलेश,
चिरंजीव अखिलेश,
यशस्वी अखिलेश,
युवा तुर्क अखिलेश,
!! जय अखिलेश.!!