
उत्तर प्रदेश के योगी राज में जंगलराज, मां को छोड़ने की गुहार लगाती रही मासूम, गर्भवती से हैवानियत करते रहे दरिंदे
मोहनगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम रायबरेली से दवा लेकर लौट रही महिला से गैंगरेप के मामले में शनिवार को अज्ञात टैम्पो चालक व उसके दो साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए फैजाबाद मंडल के डीआईजी ओंकार सिंह पहुंचे तो अमेठी का पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया। अमेठी के एसपी केके गहलोत, एएसपी बीसी दुबे, सीओ तिलोई बीनू सिंह, एसडीएम अशोक कुमार ने मोहनगंज पहुंचकर जांच की।
डीआईजी ने घटनास्थल देखने के साथ महिला व उसकी बेटी से पूछताछ की। डीआईजी ने रेप के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिए। दवा लेकर घर लौट रही महिला से अज्ञात टैम्पो चालक समेत चार लोगों ने रेप किया था।
शनिवार को डीआईजी ओंकार सिंह व अन्य अधिकारियों ने मोहनगंज पहुंचकर जांच शुरू की। हालांकि एफआईआर तीन के खिलाफ दर्ज की गई है। डीआईजी ने महिला व उसकी बेटियों से पूछताछ की है। हालांकि पुलिस अब तक रेप के आरोपियों का पता नहीं लगा सकी है।
टैम्पो चालकों से भी पूछताछ की गई है। एसओ मोहनगंज धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएचसी तिलोई भेजा गया है।





