किसान परिवार सत्यपाल यादव को पीटने का मामला पहुंचा महिला आयोग, योगी का सिपाही हुआ निलंबित
मूसाझाग पुलिस द्वारा घर में घुसकर राजमिस्त्री के घर व किसान परिवार को पीटने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इसकी शिकायत अब महिला आयोग से की गई है। पीड़ित परिवारों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न होने को लेकर डीजीपी कार्यालय भी शिकायत प्रेषित की है।
बता दें, मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव उतरना निवासी किसान सत्यपाल यादव सोमवार की सुबह खेत से ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं भरकर अपने घर लाया था। वह अपने परिवार के साथ गेहूं उतार रहा था। इसी दौरान बाइक से थाने में तैनात काले नाम का कांस्टेबल एक अन्य सिपाही के साथ मौके पर आ गए और वह रास्ते में खड़ी गेहूं लदी ट्राली को हटाने को कहने लगे। पीड़ित परिवार ने उनसे कुछ देर में ट्राली हटाने के लिए समय मांगा, लेकिन सिपाही आक्रोशित हो गया।
आरोप है, सिपाहियों की सूचना पर थाना प्रभारी और एक दरोगा समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और उसे व उसके परिवार के साथ मारपीट की थी। जिसमें वे सभी घायल हो गए थे। दूसरी घटना गांव मचलई की थी। आरोप था, पुलिस ने राजमिस्त्री सलाउद्दीन के घर में रात के समय घर में घुसकर मारपीट की थी। मारपीट के वक्त पुलिस ने महिलाओं के साथ भी बदसूलकी की थी। पीड़ित दोनों परिवारों ने महिला आयोग और डीजीपी कार्यालय पर लिखित शिकायत प्रेषित की है।





