ग्रेटर फरीदाबाद की सोसायटी के बेसमेंट और पार्किग में भरा पानी
हरियाणा के ग्रेटर फरीदाबाद में ओमेक्स न्यू हाइट्स एवं स्पा विलेज सेक्टर-78 के निवासी सीवर के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से परेशानियों का सामना कर रहे हैं। सीवर का पानी बेसमेंट और पार्किंग में भरा रहता है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारी समस्या के समाधान के लिए करीब 12 दिनों से बिल्डर एवं डीटीपी से लगातार संपर्क कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं।
ओमेक्स न्यू हाइट एवं स्पा विलेज में करीब 600 फ्लैट हैं। इनमें करीब 400 परिवार रह रहे हैं। करीब सात वर्ष पूर्व बेहतर जनसुविधाओं का सपना दिखाकर बसाया गया था। अब ग्रेटर फरीदाबाद में वे आशियाना खरीदकर पछता रहे हैं। सोसायटीवासी सात वर्षों से जनसुविधाएं पाने के लिए बिल्डर एवं जिला प्रशासन से संघर्षरत हैं।
सोसायटीवासियों के अनुसार, बिल्डर ने सोसायटी के हिसाब से कम क्षमता वाला एसटीपी (सीवर ट्रीटमेंट प्लांट) बनाया है। इसके चलते एसटीपी से पानी ओवरफ्लो होकर सोसायटी की पार्किंग और बेसमेंट में एकत्र हो रहा है। बरसात के दिनों में हालात बद से बदतर हो जाते हैं। सोसायटीवासियों को बेसमेंट में अपने वाहनों तक पहुंचने के लिए गंदे पानी में से गुजरना पड़ता है। बेसमेंट में पानी भरे रहने से पिलर कमजोर होने लगे हैं। कई पिलर के सरिये भी दिखने लगे हैं।
कुछ दिनों पूर्व डीटीपी रेणुका सिंह और बिल्डर के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुका हूं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। सीवर का पानी बीमारियों का भी कारण बन सकता है। – अरुण सिंह आर्य, आरडब्ल्यूए प्रधान
सीवर का पानी भरा होने की वजह से परेशानी हो रही है। वाहन खड़े करने की जगह नहीं बची है और पिलर भी कमजोर हो रहे हैं। – एसके अरोड़ा, सोसायटीवासी
एसटीपी की मरम्मत का कार्य चल रहा है और सीवर के पानी को टैंकर के जरिए खाली कराया जाता है। यदि बेसमेंट और पार्किंग में पानी भर गया है, तो उसे भी खाली कराया जाएगा। – अमित बंसल, जीएम, ओमेक्स





