मैनपुरी के बेवर क्षेत्र में डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, हाईवे पर हादसे के बाद हंगामा, ढाई घंटे लगा रहा जाम
- ग्वालियर-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाई घंटे लगा रहा जाम
- पुलिस अधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीण से हाईवे से हटे
मैनपुरी के बेवर क्षेत्र में इटावा मार्ग पर शनिवार की सुबह डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चौकी पुलिस के ढीले रवैये के कारण चालक डंपर लेकर भाग गया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीण ग्वालियर-बरेली राजमार्ग पर करीब ढाई घंटे तक जाम लगाए रहे। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।
नगला रमई निवासी 21 वर्षीय हरिभान उर्फ कलक्टर सिंह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। शनिवार की सुबह तकरीबन छह बजे वो शौच के लिए खेत पर गया था। वहां से लौटते समय ग्वालियर-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेवर की ओर से आ रहे एक डंपर ने हरिभान को टक्कर मार दी।
हादसे में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल की ओर ग्रामीण दौड़ पड़े। इस बीच चालक डंपर लेकर वहां से भाग निकला। लोगों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन उसे पकड़ नहीं सके। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर आ गए।
पुलिस की कार्यशैली से नाराजगी
डंपर को पकड़े जाने के लिए लोगों ने कुसमरा चौकी पर भी फोन कर सूचना दी, लेकिन वहां भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। चौकी पुलिस की कार्यशैली से नाराज मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि सूचना दिए जाने के बाद पुलिस हरकत में आती तो डंपर और चालक को पकड़ा जा सकता था।
गुस्साए ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) भोगांव अमर बहादुर के साथ बेवर, किशनी, एलाऊ थाना का फोर्स मौके पर पहुंचा। सीओ के काफी देर समझाने और कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने करीब ढाई घंटा बाद जाम खोला। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लिखित परीक्षा कर फिजिकल की तैयारी में जुट था
हादसे में जान गंवाने वाला हरिभान पांच भाई और चार बहनों में दूसरे नंबर का था। वो पुलिस में भर्ती होना चाहता था। वो पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा पास कर चुका था। वर्तमान में फिजिकल की तैयारी कर रहा था। होनहार बेटे की असमय मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।





