
उत्तर प्रदेश में शीघ्र बनकर तैयार होंगे 40 मेडिकल कॉलेज: सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में 22 मेडिकल कालेज बन चुके हैं और अभी दो बन रहे हैं। आने वाले कुछ वर्षों में प्रदेश सरकार का लक्ष्य 40 मेडिकल कालेज बनाने का है। इनमें से अधिकांश मेडिकल कालेज ग्रामीण अंचलों को ध्यान में रखकर बनाये जा रहे हैं ताकि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मुहैया हो सकें।
मुलायम सिंह यादव इटावा के सैफई रिम्स में इस वर्ष के मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग पास छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि चिकित्सा शिक्षा के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर हो। कहा कि बिना उत्तर प्रदेश के विकास के देश का विकास सम्भव नहीं है। मेडिकल पढ़ाई को पूरी करने के बाद छात्रा अपनी रुचि के अनुरूप विशेष चिकित्सकीय क्षेत्र में आगे की पढ़ाई करें। चिकित्सा क्षेत्र में व्यापक सुधार ने धनी व्यक्तियों को भी देश में इलाज के लिए प्रेरित किया है। अब बमुश्किल ही कोई अमेरिका या ब्रिटेन जाने की सोचता है। सैफई स्थित आयुर्विज्ञान संस्थान के पास विश्वस्तर की चिकित्सा सुविधाओं को देने के लिए संबंधित उपकरण एवं आधारभूत संरचना मौजूद है। आने वाले समय में यह आयुर्विज्ञान संस्थान देश के सबसे अच्छे एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस चिकित्सा संस्थानों में शुमार हो जाएगा। उन्होंने अखिलेश सरकार को अच्छा बताया और कहा कि चार साल में इतने काम किये गए हैं जितने कभी किसी सरकार ने नहीं किये।





