
Uttar Pradesh Chief Minister Mr. Akhilesh Yadav Monday held talks with Delhi Chief Minister Mr. Arvind Kejriwal and discussed the dispute over ownership of land in South Delhi.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
दिल्ली सचिवालय में जमीन विवाद सुलझाने को लेकर हुई इस बैठक में दिल्ली-नोएडा बॉर्डर के पास स्थित जमीन के बेहतर उपयोग पर चर्चा की गई। करीब एक घंटे चली बैठक में पहले मुख्यमंत्री, मंत्री, अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठक हुई और फिर अधिकारियों को अलग करके चर्चा की गई।
इस बैठक में उत्तर प्रदेश की तरफ से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव और राजेंद्र चौधरी मौजूद रहे । दिल्ली सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव शामिल हुए । मीडिया को इस बैठक से दूर रखा गया और न ही दोनों पक्षों की तरफ से कोई बयान दिया गया।

जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्व विद्यालय के विस्तार के लिए भूमि देनें पर सांकेतिक सहमती जताई है। दोनों राज्यों ने मिलकर यह तय किया है कि उनके अधिकारी सर्वे करेंगे। सर्वे के बाद ही दिल्ली को यूपी सिचांई विभाग की ज़मीन दी जाएगी। भूमि का बाजार मुल्य 100 करोड़ से भी ज्यादा कीमत का है । हालांकि अभी भी बहुत सी चीजों को लेकर सहमति बननी बाकी है। भूमि देने में सर्किल रेट, भूमि के बदले भूमि पर देने के फॉमुले पर अभी सहमति बननी बाकी है।
गौरतलब है कि जामिया मिलिया के लिए दिल्ली सरकार ने जमीन का अधिग्रहण किया था, लेकिन वो जमीन यूपी की थी इसलिए यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी। जिसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया था कि दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्री आपस में बैठकर बात करें और समस्या का हल निकालें। आज इसी बाबत दोनों मुख्यमंत्रियों ने इस मुद्दे पर बैठक की।





