नोएडा स्थित गार्डेनिया गेटवे सोसायटी का मामलाः बैंक ने भेजा 15 दिन में फ्लैट खाली करने का नोटिस
नोएडा सेक्टर-75 स्थित गार्डेनिया गेटवे सोसायटी के निवासियों को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने नोटिस देकर फ्लैट खाली करने का नोटिस दिया है। इससे जीवन भर की कमाई और फ्लैट की पूरी कीमत बिल्डर को दे चुके सोसायटी के लोगों में अफरातफरी का माहौल है।
सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बीएस लवानिया ने बताया कि बिल्डर ने सभी फ्लैट मालिकों से पूरी रकम ले ली थी। इसके बाद ही उनको कब्जा दिया गया था। बिल्डर ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 78 करोड़ रुपये का फर्जी तरीके से लोन लिया था, ऐेसा बैंक के प्रतिनिधियों ने दावा किया है।
जबकि असलियत में निर्माण पूरा हो चुका था और फ्लैट मालिकों से भी पूरी रकम ली जा चुकी थी। सोसायटी के लोगों ने एकमत होकर निर्णय लिया है कि वे किसी भी हालत में अपने फ्लैट खाली नहीं करेंगे। बैंक की ही गलती है कि निर्माण पूरा होने के बाद लोन क्यों दिया था।
यूनियन बैंक की ओर से 6 लोगों को नोटिस दिया गया है, जिसमें बिल्डर पर 78 करोड़ रुपये का लोन बकाया बताया है। बिल्डर ने फ्लैट ,खाली करने के लिए कहा है, जिस पर सोसायटी की ओर से संयुक्त रूप से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सेक्टर 49 थाने में शिकायत भी दे दी है।-अनिल कुमार जायसवाल, आरडब्ल्लूए उपाध्यक्ष






This is unfortunate that no one is taking care of the pain of Home Buyers. Home Buyers are twisted by the Builders, Bankers & other agencies
This is unfortunate that no one is taking care of the pain of Home Buyerd
Every where, builders and banks both are at Fault yet, common people suffering even after paying full amount.
Things will only improve when FIR is named for people who have signed loan file …This officers including it’s GM , branch managers are booked for fraud and criminal conspiracy..
Same thing with SRS ROYAL HILLS
This seems a trend in Bank builder nexus, SRS Royal Hills Sector 87 Faridabad is same case, resident getting harassed by Canara Bank, living in fear, Media and Politician keeping mum on this.