
फरीदाबाद पुलिस ने पीयूष ग्रुप के दो डायरेक्टर राकेश और विनोद को भी गिरफ्तार किया
फरीदाबाद करोड़ों का घोटाला करने वाले एसआरएस के डायरेक्टर अनिल जिंदल, नानकचंद तायल , बिशन बसंल, और विनोद मामा की ही गिरफ्तारी नहीं हुई है। फरीदाबाद पुलिस ने पीयूष ग्रुप के दो डायरेक्टर राकेश और विनोद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पियूष ग्रुप पर भी बड़े घोटाले का आरोप है। तमाम निवेशक कई बार बड़े बड़े प्रदर्शन कर चुके हैं।
पुलिस इन सभी को आज कोर्ट में पेश कर सकती है। इनकी गिरफ्तारी से निवेशकों ने राहत की सांस ली होगी। पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लों ने पहले ही इशारा कर दिया था कि फरीदाबाद के बदमाश और घोटालेबाज बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे।






We have book a flat in piyush square in bhiwadi in 2012, Till today the flat is not completed. no body is picking phone, no one is there in office to reply.
We are trapped by piyush group and paying huge interest of bank lone.
The trust on builders no more.. at any rate.
Disgusting people.
we request authority to take a note on this and pl help us to get read of the mental troma.