आप भी ऑटो से आते-जाते हैं ग्रेटर फरीदाबाद तो सावधान! सवारी बैठाकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
- दो ऑटो, एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल और 78 सौ रुपये बरामद
- अलग-अलग थानों में सात मामले हैं दर्ज
फरीदाबाद में रात के समय ऑटो में सवारी बैठाकर उनका सारा सामान लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो ऑटो, एक मोटरसाइकिमल, तीन मोबाइल फोन और 78 सौ रुपये बरामद किए हैं। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में सात मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता सहायक पुलिस आयुक्त आदर्शदीप सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि एक सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने रविवार को ऑटो में सवारी बैठाकर उनसे मारपीट लूटपाट करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान गांव मौजपुर निवासी विकास, अरुण और सोनू के रूप में हुई है। एसीपी ने बताया कि तीनों रात के समय ऑटो चलाते हैं और जल्द पैसे कमाने की लालच में अपने ऑटो में सवारी बैठाकर उनसे मारपीट करते थे और उनसे उनका सारा सामान लूट लेते थे।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक कट्टा, एक कारतूस, वारदात में प्रयुक्त दो ऑटो, एक मोटरसाइकिल, छीने गए तीन मोबाइल फोन व 78 सौ रुपये बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में अवैध हथियार, चोरी व झपटमारी के सात मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।





