ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद की कनेक्टिविटी में मील का पत्थर साबित होने वाले मंझावली पुल जून तक हो सकता है शुरू
ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद की कनेक्टिविटी में मील का पत्थर साबित होने वाले मंझावली पुल का निर्माण जून तक पूरा होने की उम्मीद है। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर इस पुल के निर्माण को बेहद गंभीर हैं और प्रत्येक बाधा को स्वयं दूर करा रहे हैं। अभी पुल को शहर से जोड़ने के लिए खरीदी जाने वाली 25 एकड़ जमीन के प्रपोजल को सरकार से अनुमति नहीं मिली है। इस वजह से सड़क को चौड़ा करने का काम शुरू नहीं किया जा सका है। यह पुल केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का ड्रीम प्रोजेक्ट है। शहर तक सड़क की बढ़ेगी चौड़ाई
मंझावली से खेड़ी पुल की तरफ आने वाली सड़क की चौड़ाई को 10 मीटर किया जाना है। गांव मंझावली व चीरसी में बाईपास सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए किसानों के सहमति पत्र के साथ जमीन खरीदने के प्रस्ताव ई भूमि पोर्टल पर अपलोड हो चुके हैं। पुल की कनेक्टिविटी के लिए कुल 24 किलोमीटर लंबी परियोजना पर काम हो रहा है। इसके तहत 19 किलोमीटर सड़क हरियाणा व 5 किलोमीटर सड़क उत्तर प्रदेश में बनाई जानी हैं। मंझावली गांव में यमुना नदी पर 630 मीटर लंबा फोर लेन पुल बनाया जाना है। पुल के लिए पहले ही जमीन खरीदी जा चुकी है। पुल निर्माण के बाद ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद की दूरी मिनटों की रह जाएगी। फिलहाल ग्रेटर नोएडा पहुंचने में एक से डेढ़ घंटा लग जाता है। बता दें मंझावली में पुल निर्माण की आधारशिला 15 अगस्त 2014 को रखी गई थी। पुल निर्माण पर लगभग 122 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पुल निर्माण तेजी से चल रहा है। कई प्रकार की अड़चनें दूर कर ली गई हैं।
शहर से पुल को जोड़ने वाली सड़क को चौड़ा करने के प्रपोजल को जल्द अनुमति मिल जाएगी। यह पुल शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। हम जून तक पुल के आवागमन के लिए चालू होने की उम्मीद कर रहे हैं। -कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्यमंत्री।
मंझावली पुल परियोजना के तहत सड़क को चौड़ा करने के लिए जमीन खरीदी जाएगी। इस प्रपोजल को सरकार की अनुमति मिलने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। फिलहाल इस मार्ग किनारे आ रहे बिजली के खंभों को शिफ्ट करने का काम चल रहा है। -प्रदीप सिधू, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग।





