
बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज के दस रूम तैयार: सांसद श्री धर्मेद्र यादव
बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज अब धरातल पर दिखाई पड़ने लगा है। अप्रैल माह में ओपीडी पूर्ण हो जाने का दावा किया जा रहा है। अंदरखाने ओपीडी का लोकार्पण कर मरीजों का उपचार शुरू करने की भी तैयारी की जा रही है।
उझानी रोड पर गिनौरा वाजिदपुर में पांच अरब 45 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से राजकीय मेडिकल कालेज का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण तो महीनों से चल रहा है, लेकिन अब काम धरातल पर दिखाई पड़ने लगा है। सबसे पहले ओपीडी का काम पूर्ण कराकर मरीजों का उपचार शुरू कराने पर जोर दिया जा रहा है। ओपीडी में मरीजों के पंजीकरण और उनके बैठने के लिए हाल के साथ डॉक्टरों के बैठने के लिए दस कक्षों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। दावा किया जा रहा है कि मध्य अप्रैल तक ओपीडी फाइनल हो जाएगी। इसके बाद यहां मरीजों का उपचार शुरू कराया जा सकेगा। मुख्य गेट बनाया जा रहा है। अंदर सड़क निर्माण के साथ चौराहा भी बनाया जा रहा है। बताते हैं कि अंदरखाने ओपीडी का लोकार्पण कर मरीजों का उपचार शुरू कराने की तैयारी भी चल रही है। परिसर में इसी हिसाब से तैयारी भी कराई जा रही है। हालांकि अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं हुई है। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के सहायक अभियंता फकीर चंद ने बताया कि तेजी से निर्माण कराया जा रहा है। ओपीडी में जो काम बचा है उसे शीघ्र पूर्ण कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
तीन फेज में पूर्ण होगा काम
प्रथम फेज : दो अरब 97 करोड़ 77 लाख से एकेडमिक भवन, 300 बेड का हास्पिटल, ओपीडी एवं आवासीय भवन का निर्माण।
दूसरा फेज : एक अरब 68 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा।
तृतीय फेज : 79 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कराया जाएगा।





