नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद में रकम लेकर प्लॉट दे दिए किसी और को, मुकदमा दर्ज
हरियाणा के नहरपार ग्रेटर फरीदाबाद भूपानी गांव में की गई प्लॉटिग में प्लॉट देने के नाम पर धोखाधड़ी कर 11 लाख 56 हजार रुपये ऐंठने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वजीरपुर रोड, जीवन नगर ग्रेटर फरीदाबाद निवासी अच्छे लाल ने भूपानी थाने में दी शिकायत में बताया कि उन्हें अपनी संस्था के भवन व मंदिर के लिए कुछ जमीन की जरूरत थी। कुछ समय पहले पता लगा कि ओमप्रकाश भाटी भूपानी गांव में छह एकड़ में प्लॉटिग कर रहा है। उन्होंने भी यहां चार प्लॉट लेने के लिए बतौर बयाना 11 लाख 56 हजार रुपये ओमप्रकाश को दे दिए और एग्रीमेंट करा लिया। बाकी रकम किस्तों में देने की बात तय हुई।
कुछ दिन बाद जब वह अपने प्लॉटों पर कब्जा लेने गए तो पता लगा कि यह प्लॉट किसी अन्य व्यक्ति के हैं। इस बाबत ओमप्रकाश से बात की तो उसने कहा कि वह हर्जाने के साथ उनके पैसे लौटा देगा। अच्छे लाल ने बताया कि हर्जाने के साथ उनकी रकम 13 लाख 90 हजार बनती थी। ओमप्रकाश ने उन्हें 2 लाख 31 हजार 666 रुपये के तीन चेक दिए। बाकी रकम बाद में देने को कहा, लेकिन तीनों चेक बाउंस हो गए। इसके बाद ओमप्रकाश ने रकम देने से इन्कार कर दिया।
फरीदाबाद खंड में पांच पंचायतों का खत्म होगा लाल डोरा
फरीदाबाद खंड की पांच पंचायतों का लाल डोरा समाप्त किया जाएगा। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने सरकार के आदेशानुसार पंचायतों को सर्वे ऑफ इंडिया के ड्राफ्ट दे दिए गए हैं। ड्राफ्ट को संबंधित गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर ग्रामीणों के देखने के लिए रखा गया है। इसमें पता चलता है कि लाल डोरा के अंदर बने मकान व जमीन के मालिक का नाम सही है या नहीं। अब तक लाल डोरा के राजस्व रिकार्ड में मकान मालिक का नाम नहीं होता था। गांव के नक्शे में लाल डोरा एक नंबर की तरह होता है, जिसमें आबादी रहती है।
फरीदाबाद खंड में जिन गांवों का लाल डोरा खत्म किया जाएगा, उनमें पलवली, बादशाहपुर, टीकावली, रिवाजपुर, ढाढर शामिल हैं। इन गांवों के ग्रामीण ड्राफ्ट देखने के बाद 26 सितंबर तक अपनी पंचायत या खंड कार्यालय में अपने दावे और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। ग्रामीणों के दावे व आपत्तियों की सुनवाई खंड कार्यालय में 27 सितंबर को की जाएगी। इसलिए सभी ग्रामीण तय समय तक ड्राफ्ट देखकर अपने दावे या आपत्तियां दर्ज करा दें। -नवनीत कौर, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी फरीदाबाद





