बजट के अभाव में निर्माणाधीन खेल परिसर का काम अधर में लटका
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद के सेक्टर-31 में निर्माणाधीन इंडोर गेम परिसर का निर्माण कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से एक्सर्टनल डेवलेपमेंट चार्ज (ईडीसी) के रुपये जारी न करने के कारण ठप हो गया। इससे निर्माण कार्य करीब चार महीने आगे खिसक गया। दिसंबर तक स्टेडियम का काम पूरा होना था, लेकिन अब खिलाड़ियों को इसके लिए चार माह का इंतजार करना पड़ेगा।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से सेक्टर-31 में पौने चार एकड़ जमीन पर इंडोर खेल परिसर का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर अलग-अलग खेल के 10 कमरे बनाए जा रहे हैं, इनमें 50 से 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इंडोर खेल परिसर के निर्माण कार्य पर करीब 19 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन में ये काम ठप हो गया था।
इसके बाद अनलॉक प्रक्रिया में स्टेडियम के काम ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी थी। खेल परिसर का ढांचा तैयार किया जा चुका है। फ्लोरिंग व फिनिशिंग संबंधित काम फिलहाल लंबित हैं। एचएसवीपी मुख्यालय की तरफ से ईडीसी का फंड जारी नहीं किया गया है। इस कारण ठेकेदार का भुगतान नहीं हो सका। ठेकेदार का करीब छह करोड़ रुपये प्राधिकरण में बकाया है। पहले वह धीमी गति से काम करता रहा, अब भुगतान न होने के कारण काम ठप ही हो चुका है। इस कारण खेल परिसर निर्माण की समय सीमा दिसंबर से बढ़ाकर अतिरिक्त चार माह के साथ अप्रैल तक कर दी गई है।
सरकार से फंड नहीं मिला है। इस कारण आगे भुगतान नहीं हुआ। आर्थिक अभाव में खेल परिसर का निर्माण कार्य रुका हुआ है। हमने उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है। पैसा आते ही काम शुरू करवा दिया जाएगा। – राजीव शर्मा, कार्यकारी अभियंता, एचएसवीपी





