
राज्यसभा चुनाव में बसपा की हार की कसक दूर करेंगे अखिलेश, एमएलसी की एक सीट देंगे!
राज्यसभा चुनाव में बसपा की हार की कसक सपा विधान परिषद चुनाव में दूर करेगी। हालांकि अधिकृत तौर पर घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सपा विधान परिषद की एक सीट बसपा को देगी। दोनों दल एमएलसी की एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे। इससे उनके बीच गठबंधन की नींव और मजबूत होगी।
विधान परिषद चुनाव के लिए नौ अप्रैल से नामांकन प्रारंभ होंगे। सपा-बसपा के बीच राज्यसभा चुनाव व विधान परिषद चुनाव को लेकर आपसी सहमति बनी थी। तय हुआ था कि सपा राज्यसभा चुनाव में बसपा के उम्मीदवार को अपने अतिरिक्त वोट देंगी। इसके बदले बसपा विधान परिषद चुनाव में सपा का समर्थन करेगी।
राज्यसभा चुनाव में सपा ने अतिरिक्त वोट बसपा को दिया, लेकिन उसका प्रत्याशी चुनाव हार गया। इस पर मायावती ने कहा था कि यदि वह अखिलेश यादव की जगह होतीं तो पहले बसपा प्रत्याशी को चुनाव जिताती। बसपा सुप्रीमो के यह कहने के बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि राज्यसभा में बसपा की हार का बदला सपा उसे विधान परिषद की एक सीट देकर चुकाएगी।
माना जा रहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विधान परिषद की एक सीट बसपा को देने का मन बना लिया है। हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हम क्या करेंगे आपको क्यों बताएं? उनके इस कथन का अर्थ निकाला जा रहा है कि अखिलेश सपा-बसपा की दोस्ती को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।





