गोरखपुर में जिला पंचायत सदस्य श्याम विशाल मिश्र का बेटा दोस्तों के साथ करता था लूट, छह गिरफ्तार
गोरखपुर में हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने तीन घटनाओं का पर्दाफाश कर दिया। गिरोह का सरगना खजनी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य श्याम विशाल मिश्रा का बेटा आदर्श मिश्रा है। आदर्श की मां ग्राम प्रधान हैं।
आरोपियों के पास से लूट और चोरी की चार बाइक, दो तमंचे, तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इसमें एक बाइक भाजपा नेता की है, जो हरपुर बुदहट इलाके में लूटी गई थी। सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरपुर बुदहट इलाके के सिसवा सोनबरसा बाबू निवासी आदर्श मिश्रा पुत्र श्याम विशाल मिश्रा, सिसवा निवासी अंकुर मिश्रा पुत्र ऋषिकेश मिश्रा, संजय मिश्रा पुत्र अरुण मिश्रा, बांसगांव पिपरा पितंबर निवासी अखिलेश उर्फ भीम सिंह पुत्र विक्रम सिंह, खजनी इलाके के घुरमुलही निवासी अभिषेक उर्फ गोलू पुत्र राम हरख शर्मा, बड़हरा निवासी शनि सिंह पुत्र अभिमन्यु सिंह के रूप में हुई है।
घटना का पर्दाफाश एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने सोमवार को पुलिस लाइंस सभागार में किया। एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि खजनी, गीडा और हरपुर बुदहट इलाके में बाइक, मोबाइल फोन लूटे जाने की घटनाएं अचानक बढ़ गईं थीं। पुलिस और क्राइम ब्रांच को जांच की जिम्मेदारी दी गई।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कुछ बदमाश साहिदाबाद मोड़ पर पेड़ के नीचे बैठे हैं। क्राइम ब्रांच के सादिक परवेज, खजनी थानेदार मृत्युंजय राय, हरपुद बुदहट के प्रभारी प्रवेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद कुछ और आरोपितों को पकड़ा गया।
दो आरोपी काम-धंधे में लगे, तीन करते हैं पढ़ाई
अंकुर, संजय पढ़ाई करते हैं। भीम पिता के साथ लकड़ी का कारोबार करता है। अभिषेक बीए का छात्र है। शनि मजदूरी करता है। एसएसपी के मुताबिक लूट की बाइक बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने तीन से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दिया है। इसकी जांच की जा रही है। गिरोह के तीन सदस्य अब भी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा सकती है।
ये हैं फरार
सिसवा सोनबरसा निवासी रामपाल जायसवाल, खजनी के खजुरी निवासी साहिल सिंह और सिसवा सोनबरसा निवासी विन्ने राजभर।
कोई आपराधिक इतिहास नहीं
एसएसपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। सब काफी दिन से लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
जिला पंचायत सदस्य श्याम विशाल मिश्र ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। इस सिलसिले में पुलिस से पहले भी बात हुई थी। इस तरह का कोई मामला नहीं बन रहा था।





