Unlock-5: शनिवार से खुलेंगे बांकेबिहारी मंदिर के पट, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बाद मिलेगा प्रवेश
वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के द्वार शनिवार से भक्तों के लिए खुल जाएंगे। कोरोना काल में सात महीने बाद बांकेबिहारी आम भक्तों को दर्शन देंगे। फिलहाल प्रतिदिन 400 भक्त ही ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार भक्तों को दर्शन कराने की योजना मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को बना ली।
कोरोना के कारण 22 मार्च को श्रीबांकेबिहारी मंदिर के पट आम भक्तों के लिए बंद कर दिए गए थे। सात माह के लंबे अंतराल के बाद 17 अक्तूबर से मंदिर के पट खुलेंगे। शनिवार से आम भक्त अपने आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी की नयनाभिराम छवि को निहार सकेंगे। इसे लेकर मंदिर प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
शुक्रवार की शाम मंदिर प्रबंधन और पुलिस अधिकारी की बैठक हुई। बैठक में एसपी सिटी उदय शंकर मिश्र, सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार, एसआई राजवीर सिंह मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया कि एक बार में पांच ही भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।
ठाकुरजी के दर्शन के लिए मंदिर फिलहाल चार घंटे ही खुलेगा। इस स्थिति में सुबह 200 और शाम को 200 भक्त दर्शन कर सकेंगे। मंदिर प्रबंधक मुनीष कुमार शर्मा ने बताया कि मंदिर खुलने का समय पूर्व निर्धारित ही रहेगा। आरती के वक्त प्रवेश नहीं होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की योजना पर भी विचार किया गया है, जिसे अमल में लाया जाएगा।
ये रहेंगी व्यवस्थाएं
- हर घंटे में मंदिर परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा।
- श्रद्धालुओं का प्रवेश 3 नम्बर द्वार से, निकासी 4 नम्बर द्वार से होगा।
- सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए अतिरिक्त पुलिस लगेगी।
- प्रात: 8 बजे से 12 बजे तक, शाम 5.30 बजे से 9.30 बजे तक दर्शन कर सकेंगे।
- श्रीबांकेबिहारी मंदिर की वेबसाइट पर भक्तों को करना होगा रजिस्ट्रेशन।
राधा सनेह बिहारी भी आज से देंगे दर्शन
वृंदावन के बिहारीपुरा स्थित ठाकुर श्री राधा सनेह बिहारी मंदिर को भी भक्तों के लिए पारंपरिक सेवाओं के साथ खोला जाएगा। सेवायत आचार्य अतुल कृष्ण गोस्वामी ने बताया कि सभी दर्शनार्थियों को सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा। दर्शनों का समय प्रात: 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक शाय: 5:30 से 9:45 तक रहेगा।





