
वाराणसी में बीमार और वृद्ध महिला के साथ हुआ इतना बड़ा धोखा, आप जानकर कहेंगे- शर्मनाक
वाराणसी में एक बीमार और वृद्ध महिला के साथ धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। वृद्ध महिला को इलाज के नाम पर कचहरी ले जाकर लाखों रुपये मूल्य की जमीन को कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री करा लिया गया।
मामले को लेकर कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं समेत छह आरोपियों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। रोहनिया थाना अंतर्गत केशरीपुर की विपत्ति देवी ने न्यायालय में गुहार लगाई कि लोहता की आशा और प्रियंका बीते 16 मई को उसके घर पर आकर हालचाल पूछी।
दोनों ने फाइलेरिया का इलाज कराने की बात कही और कचहरी ले जाकर जमीन के कूटरचित दस्तावेजों पर धोखे से अंगूठा लगवा कर कीमती जमीन रजिस्ट्री करा ली। वृद्धा ने बताया कि जब उन्हें धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस के पास जाकर कार्रवाई की गुहार लगाई।
पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो न्यायालय की शरण में गईं। न्यायालय के आदेश पर आशा और प्रिया के साथ ही अनिल, द्वारिका, पारसनाथ और अजय के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना, आपराधिक षड्यंत्र सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कर कैंट पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।
अधिवक्ता ने तीन के खिलाफ दी तहरीर
मकान पर नेम प्लेट लगाने को लेकर चचेरे भाइयों ने अधिवक्ता और उसकी मां के ऊपर धकेलते हुए काला पेंट फेंक दिया। मामले को लेकर अधिवक्ता अभिषेक प्रताप सिंह ने कैंट थाने में तीन के खिलाफ तहरीर दी है।
अजय बिहार कॉलोनी निवासी पीड़ित ने बताया कि वो मकान पर नेम प्लेट लगवा रहा था। आरोप है कि इस दौरान चचेरे भाइयों ने उनकी मां को धकेल दिया और उनके ऊपर काला पेंट फेंक दिया।





