ग्रेटर फरीदाबाद को दिसंबर 2020 में मिलेगा पहला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
ग्रेटर फरीदाबाद को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से पहला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट दिसंबर तक मिलने की उम्मीद है। यह प्लांट सेक्टर-77 में बन रहा है। इसका केवल मुख्य पंपिग स्टेशन बनाने का काम बचा हुआ है। इस प्लांट के बनने के बाद कुछ क्षेत्र में सीवर की समस्या खत्म हो जाएगी। खास बात यह भी है कि इस प्लांट के साफ पानी से ग्रीन बेल्ट व पार्कों की सिचाई भी की जाएगी। यहां 6 सेक्टरों सेक्टर-75, 76, 77, 78, 79 व 80 में पाइपलाइन डालने का काम भी पूरा कर लिया है। करीब 20 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन डाली जाएगी। इसे सेक्टर-77 में बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाएगा।
7 एमएलडी क्षमता वाला प्लांट :
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रेफ के सेक्टर-77 में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। इसकी क्षमता 7 एमएलडी सीवर के पानी को साफ करने की है। लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का ढांचा तैयार हो चुका है। अब यहां पर केवल मुख्य पंपिग स्टेशन बनने का काम रह रहा है। लाकडाउन की वजह से यह काम बीच में रुक गया था। अब अगले 10 से 15 दिन में दोबारा काम शुरू करने की बात अधिकारी कह रहे हैं।
बता दें कि ग्रेटर फरीदाबाद में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट न होने से सीवर समस्या बनी हुई है। यहां जगह-जगह सीवर का पानी जमा है, जिससे भूजल तो दूषित हो ही रहा है, साथ में प्रदूषण भी बढ़ रहा है। इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समाधान नहीं हो सका है। मामला एनजीटी के पास भी पहुंच चुका है। इसलिए अब हुडा अधिकारी सीवरेज के पानी का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं।
लाकडाउन से बंद पड़ा काम जल्द शुरू होने वाला है। हमारी कोशिश है दिसंबर तक पूरे प्लांट का काम पूरा कर लिया जाए। इसके लिए ठेकेदार से बात हो गई है। – पवन कुमार, कार्यकारी अभियंता, हुडा।





