
कैबिनेट मंत्री राजभर के घर सपाइयों ने फेंके अंडे-टमाटर, अखिलेश बोले- नशा लोग करते हैं, जाति नहीं
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के सरकारी आवास पर सपा से जुड़े युवाओं ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। उन्होंने राजभर से इस्तीफेकी मांग करते हुए उनके आवास पर अंडे-टमाटर फेंके। वे शराब को लेकर मंत्री के बयान से खफा थे।
ओमप्रकाश राजभर ने वाराणसी में शराबबंदी पर दिए बयान में कहा था कि यादव और राजपूत ज्यादा शराब पीते हैं। इससे खफा कुछ युवा शनिवार दोपहर वीवीआईपी इलाके में कालिदास मार्ग स्थित राजभर के आवास पर पहुंच गए। इनमें एक लड़की भी थी। वे सभी लाल टोपी पहने हुए थे और ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
देखते ही देखते उन्होंने राजभर के आवास पर अंडे-टमाटर फेंकने शुरू कर दिए। मेन गेट पर लगी उनकी नेमप्लेट उखाड़ी और उसके टुकड़े-टुकड़े करके जमीन पर फेंक दिया। कुछ देर हंगामा करने के बाद सभी युवा वापस चले गए।
उनका कहना था कि राजभर के बयान से जाति विशेष के लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। अगर इसके लिए उन्होंने माफी नहीं मांगी तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। मंत्री के आवास पर सपाई हंगामा करते रहे, लेकिन कोई भी सुरक्षाकर्मी उन्हें रोकने नहीं आया।
नशा लोग करते हैं, जाति नहीं – अखिलेश यादव
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि केवल शराब ही क्यों, गांजा-चिलम, ताड़ी, तंबाकू, चरस, अफीम की पुड़िया और अहंकार के खिलाफ भी आंदोलन होने चाहिए… ये नशे भी तो आजकल खूब चल रहे हैं…नशा लोग करते हैं जाति नहीं।





