समाजवादी पार्टी ने शुरू की 2022 की चुनावी तैयारी, आज से पार्टी कार्यालय में लिए जाएंगे आवेदन
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं । उन्होंने पार्टी को 19 अक्टूबर (सोमवार) से गैर समाजवादी पार्टी विधायकों वाले क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले संभावित दावेदारों से आवेदन पत्र लेने को कहा है। आवेदन पत्र 26 जनवरी 2021 तक लिए जाएंगे।
समाजवादी पार्टी के इस फैसले के पीछे मंशा उन क्षेत्रों में अभी से पार्टी की जमीन तैयार करने के साथ लोगों के बीच पकड़ व पहुंच मजबूत बनाने की लगती है, जिन इलाकों से 2017 में सपा के प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाए थे । पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने रविवार को यहां बताया कि सारे आवेदन पत्र पार्टी के प्रदेश मुख्यालय 19 विक्रमादित्य मार्ग पर जमा किए जाएंगे।
उपचुनाव व सिटिंग सीटों पर आवेदन नहीं
समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि विधानसभा के जिन क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं, वहां के दावेदारों और मौजूदा विधायकों वाले क्षेत्रों से आवेदन पत्र नहीं लिए जाएंगे। राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का जोर ब्लाक और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती देने पर है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को अभी से लोगों से सघन संपर्क व संवाद की हिदायत दी है।





