
गुजरात में अखिलेश बोले- यहां से हमारा रिश्ता पांच हजार साल पुराना
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुजरात जाकर उन्होंने द्वारिकाधीश के दर्शन करके चुनाव अभियान की शुरुआत की। कहा कि गुजरात से उनका 5 हजार साल पुराना रिश्ता है। हम ब्रजभूमि से यहां द्वारिकाधीश का आशीर्वाद लेने आए हैं।
अखिलेश पिछले तीन दिनों से गुजरात में हैं। उन्होंने राजकोट, द्वारिका, जामनगर में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया। सभाओं में कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावों में ‘गुजरात मॉडल’ को खूब बेचा पर हकीकत यह है कि विकास के जितने कार्य यूपी में हुए हैं, उतने दो दशक में भी गुजरात में शुरू नहीं हुए।
भाजपा यूपी के निकाय चुनाव परिणामों में जीत का झूठा प्रचार कर रही है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि द्वारिका आने पर ही पता चला कि द्वारिकाधीश मंदिर में तीन दिन से बिजली नहीं आ रही है।
सपा सरकार में मथुरा, काशी, अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर सहित सभी धार्मिक स्थलों और महानगरों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित थी।





