हाथरस में मृतका के परिवार को प्रशासन ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा है, जनता ऐसे ही जवाब देगी: अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट किया कि हाथरस की मृतका के परिजनों को शासन के मूक आदेश पर प्रशासन ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा है. अब जनता भी ऐसे ही इन सत्ताधारियों को दौड़ा-दौड़ाकर इंसाफ़ की चौखट तक खींच के ले जाएगी.
उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में कथित गैंगरेप और पीड़िता की हत्या मामले में विपक्षी दल लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं. मामले में प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार (BJP Government) हमला किया है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि हाथरस में म़ृतका के परिजनों को प्रशासन ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा है, इसमें शासन से मूक सहमति थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुशासन का असली रंग जनता देख रही है.
भाजपा के कुशासन का असली रंग जनता देख रही: अखिलेश
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है, “हाथरस की मृतका के परिजनों को शासन के मूक आदेश पर प्रशासन ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा है. अब जनता भी ऐसे ही इन सत्ताधारियों को दौड़ा-दौड़ाकर इंसाफ़ की चौखट तक खींच के ले जाएगी. भाजपा के कुशासन का असली रंग जनता देख रही है. कपटियों का लबादा उतरते अब देर नहीं लगेगी.”





