

सैफई महोत्सव का शुक्रवार को हनुमान जी की मूर्ति स्थापना और हवन पूजन के साथ आगाज हो गया। इस दौरान श्री मुलायम सिंह यादव, सीएम श्री अखिलेश, जया बच्चन के साथ सपा के कई मंत्री इसमें शामिल हुए। 14 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव के पहले दिन बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम से सबका दिल जीत लिया। यहीं नहीं ड्रैगन डांस पर तो सीएम खुद मुस्कुरा उठें।

26 दिसम्बर, 2014 को मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जनपद इटावा में सैफई महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का अवलोकन करते हुए।









