मथुराः दिनदहाड़े रोडवेज बस के परिचालक से बदमाशों ने लूटे रुपये, तमंचा दिखाकर डराया
शुक्रवार को नोएडा से बांदा जा रही बांदा डिपो की रोडवेज बस यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 60 पर गांव आवाखेड़ा के समीप खराब हो गई। बस के इंजन में खराबी आने के कारण बस सही नहीं हो सकी और चालक-परिचालक ने यात्रियों को दूसरी बस में बैठा दिया।
बांदा डिपो की रोडवेज बस के परिचालक से शुक्रवार दोपहर बदमाशों ने तमंचा दिखाकर 43 हजार रुपये लूट लिए। अवाखेड़ा के निकट बस खराब होने पर वह उतरकर शौच को जा रहा था, तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन हाथ नहीं लगे।
शुक्रवार को नोएडा से बांदा जा रही बांदा डिपो की रोडवेज बस यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 60 पर गांव आवाखेड़ा के समीप खराब हो गई। बस के इंजन में खराबी आने के कारण बस सही नहीं हो सकी और चालक-परिचालक ने यात्रियों को दूसरी बस में बैठा दिया।
दोपहर को बस का परिचालक आशीष पटेल शौच के लिए सर्विस रोड से सटे हुए खेतों की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने परिचालक के तमंचा लगाकर उसकी जेब में रखे करीब 43,600 रुपये छीन लिए और भाग निकले।
वारदात की जानकारी लगने पर चालक भी वहीं आ गया। दोनों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर सीओ रविकांत पाराशर व नौहझील थानाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा पहुंच गए और बदमाशों की तलाश की लेकिन पता नहीं चला। सीओ ने बताया कि पुलिस बदमाशों खोजने प्रयास कर रही है। परिचालक की निशानदेही पर जांच शुरू कर दी है।





