
On the platinum Jubilee of Catholic Diocese of Lucknow, chief minister Akhilesh Yadav released a special cover on Tuesday.
“It is a matter of pride that believers of so many different religions live here together, the state government is committed to maintain this tradition and is ready to pay any price for it”, Yadav said at the platinum jubilee of Catholic Diocese of Lucknow at a missionary college here.
आज कैथोलिक डायस्क ऑफ लखनऊ के 75 वर्ष पूरे हो जाने के उपलक्ष्य में राजधानी लखनऊ के सेंट फ्रांसिस स्कूल में कैथोलिक डायस्क ऑफ लखनऊ के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम का वेटिकन के पोप के भारत-नेपाल प्रतिनिधि आर्कबिशप साल्वेटर पिनाकियो की अध्यक्षता में भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में बतौर मुख्यअतिथि सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा सहित देश-प्रदेश के करीब 8 बिशपों के साथ- साथ ईसाई समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस आयोजित में विभिन्न सांस्कृतिक व कई अन्य कार्यक्रमों के बीच सीएम अखिलेश द्वारा भारतीय डाक विभाग के सहयोग से तैयार किये गए कैथोलिक डायस्क ऑफ लखनऊ के प्लेटिनम जुबली कलेवर वाले विशेष डाक लिफाफे का भी अनावरण किया गया।

जिसके बाद इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कैथलिक डायस्क ऑफ लखनऊ को प्लेटिनम जुबली की शुभकामनाएं व उनके अनुशासन की तारीफ की। वहीं इस दौरान सीएम अखिलेश ने राजनेताओं की रिटायरमेंट ऐज पर भी मजा लिया और साथ में हैप्पी मैरिज लाइफ का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि, अपने जीवन साथी यानी पत्नी के दोस्त के रूप में रहकर 50 से भी अधिक वर्ष बिताने पर शुभकामनाएं दी।





