
राजस्थान उपचुनाव : प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी-कांग्रेस ने झोंकी ताकत, रोड शो कर दिखाई मजबूती
राजस्थान में अजमेर और अलवर व मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर आगामी 29 जनवरी को उपचुनाव होने वाले हैं। आज शाम दोनों ही पार्टियों की ओर से किया जा रहा प्रचार बंद हो जाएगा। ऐसे में आज प्रचार का अंतिम दिन रोड शो के नाम रहा।
जानकारी के अनुसार, अजमेर लोकसभा क्षेत्र और मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी-कांग्रेस की ओर से रोड शो किए गए। पुष्कर में कांग्रेस की ओर से निकाले गए रोड शो में मशहूर फिल्म अभिनेता और कांग्रेस नेता राजबब्बर ने प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के साथ मतदाताओं से वोट मांगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस संगठन से जुड़े राज बब्बर ने यहां कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस दौरान उनके साथ अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रघु शर्मा भी रहे। यहां राजबब्बर को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। उधर, भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा के समर्थन में स्थानीय विधायकों और मंत्रियों ने सघन जनसंपर्क किया।
सीएम राजे ने यहां निकाला रोड शो
उधर, मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार शक्ति सिंह के समर्थन में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची। यहां खास बात ये रही कि उपचुनाव की तैयारियों के दौरान ऐसा चौथी बार है जब सीएम राजे खुद मांडलगढ़ में प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने पहुंची। यहां मुख्यमंत्री राजे रोड शो निकाला।
बताया जा रहा है कि करीब 6 किलोमीटर के इस रोड शो में पांच घंटे का समय लगा। वहीं, अजमेर लोकसभा क्षेत्र में भी बीजेपी की ओर से रोड शो का आयोजन हुआ। यहां भी मुख्यमंत्री के पहुंची और रोड़ शो किया।





