राहुल गांधी 17 सितंबर को भोपाल में करेंगे रोड शो, टिकट दावेदारों को मिली भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी
हमारा ध्यान उ.प्र. के बंटवारे पर नहीं राज्य के सतत विकास पर है : योगी आदित्यनाथमध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मैदान में उतार दिया है। एमपी में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए राहुल गांधी भी चुनावी जोर लगाने में जुट गये हैं। भोपाल में कांग्रेस रोड शो करने वाली है जिसकी अगुवाई राहुल करेंगे। मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी सीनियर नेता और कार्यकर्ता रोड शो की जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं।
राहुल के रोड शो को सफल बनाने के लिए टिकट दावेदारों को रोड शो में भारी भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी आलाकमान की ओर से दे दी गई है। सूत्रों के मुताबिक जो प्रत्याशी जितनी भीड़ जुटाएगा, प्रदेश आलाकमान की नजर में उसकी हैसियत उतनी ही ज्यादा होगी। जानकारी ये भी मिल रही है कि हर टिकट दावेदार को पांच हजार लोगों की भीड़ जुटाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है।
टिकट दावेदारों के लिए भीड़ जुटाना जहां टिकट पक्की करने का सीधा और आसान तरीका है वहीं ये बड़ी चुनौती भी है। टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं के अलावा पार्टी ने जिला अध्यक्षों को भी इतना ही टारगेट दिया गया है। उन्हें भी पांच हजार लोगों की भीड़ जुटाने का निर्देश दिया गया है।
साफ है कि प्रदेश कांग्रेस राहुल गांधी के रोड शो को मेगा रोड शो बनाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसीलिए सभी नेताओं को कमर कस लेने को कहा गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने खुद तैयारियों का जायजा लेना शुरू कर दिया है। रोड शो के पहले कमलनाथ ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में हो रही रैली में भी शिरकत की।
राहुल का कार्यक्रम
रोड शो भोपाल के लालघाटी से शुरू होकर भेल के दशहरा मैदान तक होगा। इसके बाद दशहरा मैदान में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा जिसमें राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद भी करेंगे। दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर भोपाल स्थित राजा भोज हवाई अड्डे पर हवाई मार्ग से पहुंचेंगे। वहां से वह दोपहर एक बजे कार से रवाना होंगे और शहर के लालघाटी सर्कल पहुंचेंगे।
रोड शो कलेक्टर रोड, रॉयल मार्केट ब्रिज, पीर गेट, वीआईपी रोड सर्कल, पॉलिटेक्निक चौराहा, रोशनपुरा सर्कल, अपेक्स बैंक सर्कल, बोर्ड ऑफिस सर्कल एवं कस्तूरबा नगर सर्कल के रास्ते भेल दशहरा मैदान होते हुए गुजरेगा। वही राहुल के संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के करीब 1,5000 कार्यकर्ता भाग लेंगे, जिनमें ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता, पार्षद एवं पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।





