ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित फ्लैट पर बुलाकर प्रोपर्टी डीलर को चाकू मारकर किया घायल
ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित हैप्पी होम सोसाइटी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर को एक महिला व उसके साथी ने फ्लैट बेचने का झांसा देकर घर पर बुलाया और उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित जितिन शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह एनआईटी इलाके का रहने वाला है फिलहाल सेक्टर-86 स्थित एडोर हैप्पी होम सोसाइटी में रहता है और जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम करता है। सात नवंबर को उसके मोबाइल पर उसके एक पुराने जानकर अमन गुप्ता का फोन आया। उसने कहा कि उसे अपना फ्लैट बेचना है एक बार आकर मिल लो। फ्लैट देखने के लिए जितिन उसके फ्लैट पर गया।
आरोप है कि अमन गुप्ता के फ्लैट पर बरखा गाखर नाम की एक महिला मौजूद थी। बरखा ने अमन से कहा कि दो दिन पहले इसने गाली गलौच की थी, इसको सबक सिखाओ। यह सुनकर अमन ने चाकू से जितिन पर वार कर दिया। कई बार वार से चाकू से जितिन की छाती, कमर, हाथ दाहिने हाथ की हथेली व कंधे पर चोट लग गई। जितिन के चाचा अनिल गेरा ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। थाना खेड़ी पुल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





