ग्रेटर फरीदाबाद स्थित प्रिंसेस पार्क सोसाइटी निवासियों ने किया बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन
हरियाणा के ग्रेटर फरीदाबाद स्थित प्रिंसेस पार्क निवासियों ने बिल्डर की मेंटेनेंस एंजेसी के खिलाफ मंगलवार देर रात बैठक बुलाई। इस दौरान बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची थाना खेड़ी पुलिस ने लोगों को शांत कराया। सोसाइटी निवासियों का आरोप है कि मेंटेनेंस एजेंसी छोड़कर जाने का प्रयास रही है और आरडब्ल्यूए पर सोसाइटी की जिम्मेदारी लेने का दबाव बना रही है जबकि आरडब्ल्यूए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और सभी प्रकार के ऑडिट करने के बाद सोसाइटी को लेने के लिए तैयार हैं।
सोसायटी निवासियों ने बताया कि प्रिंसेस पार्क सोसाइटी में 1100 फ्लैट और इनमें चार हजार के करीब लोग रहे हैं। यहां जनसुविधाओं के लिए बीपीएमएस मेंटेनेंस एजेंसी हैं, मगर पिछले कुछ समय से जनसुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रही है। कई सुरक्षा कर्मियों, हाउस कीपिंग स्टाफ, माली को नौकरी से निकाल दिया है।
आरडब्ल्यूए प्रधान विनोद छाबड़ी ने बताया कि सोसाइटी की मास्टर रोड से कनेक्टिविटी नहीं है। लोग सांई मंदिर रोड से आवागमन करते हैं जबकि सोसाइटी के लिए निर्धारित जमीन पर सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है। इसके अलावा एसटीपी भी खराब पड़ा हुआ है और सीवर के पानी को ट्रकों से खाली कराया जाता है। इसमें हर महीने 8 लाख रुपये खर्च होते हैं। इन दिनों ट्रक भी बंद कर दिए गए हैं और सीवर के पानी को बेसमेंट में छोड़ा जा रहा है। खेड़ीपुल थाना प्रभारी योगविंदर सिंह ढिल्लो ने कहा कि दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद ही फैसला लिया जाएगा।





