
तिलक में श्री नरेंद्र मोदी ने समय की पाबंदी का विशेष ध्यान रखा। तय शुदा कार्यक्रम के अनुसार नरेंद्र मोदी सवा दस बजे सैफई हवाई पट्टी पर वायु सेना के हैलीकॉप्टर से उतरे। वे 10 बजकर 45 मिनट पर सैफई में समारोह स्थल पर पहुंचे। इसके बाद वे वहां पर करीब 20 मिनट रुके। 11.10 बजे वे वहां से पावर कारपोरेशन के गेस्ट हाउस में लंच के लिए पहुंचे। वहां पर 10 मिनट रुककर सैफई हवाई पट्टी के लिए रवाना हो गये।
पंडाल में पांच मिनट रुके अमिताभ : तिलकोत्सव समारोह में पहुंचे अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन करीब पांच मिनट तक पंडाल में मौजूद रहे। उनके साथ जया बच्चन, सपा प्रमुख श्री मुलायम सिंह भी थे। करीब दोपहर दो बजे अमिताभ बच्चन सैफई के पावर कार्पोरेशन गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां पर वह करीब तीन घंटे मौजूद रहे, यहां पर राजनाथ सिंह से भी मुलाकत की। वहां मौजूद तेज प्रताप सिंह को अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने आशीर्वाद दिया।

सैफई : यह अनोखा दृश्य था। एक ओर सपा मुखिया मुलायम सिंह के मैनपुरी से सासद पौत्र तेज प्रताप सिंह यादव के तिलक की रस्मों के बीच शहनाई गूंज रही थी, तो दूसरी ओर राजनीतिक महारथियों के दिल मिल रहे थे। शहनाई की मधुर गूंज में मानो रिश्तों की मिठास भी घुल चुकी थी। सड़क से लेकर सदन तक एक-दूसरे पर सियासी तीर चलाने वाले गले मिले और खांटी समाजवादियों के चेहरे भी खिल उठे।
एक दिन पहले ही बेटी राजलक्ष्मी का लगन लेकर सैफई आए राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव तय वक्त से पहले ही समारोह स्थल पहुंच चुके थे। मित्र रघुवंश प्रसाद और जदयू अध्यक्ष शरद यादव के साथ तिलकोत्सव की रस्मों के बीच बार-बार घड़ी और मोबाइल पर वक्त देख रहे थे। करीब पौने ग्यारह बजे सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्यपाल राम नाईक समारोह स्थल पहुंचे तो एक उमंग सी दौड़ गई। पंडाल में मौजूद जिन लोगों में आकर्षण का केंद्र तेजू थे, वे भी मोदी को देखने दौड़ चले। जब मोदी ने मुलायम का हाथ पकड़ सीढि़यां चढ़ने में उनकी मदद की तो सैफई और भी निहाल हो गई। उसके बाद तो हर ओर मोदी-मोदी की गूंज थी। भीड़ में अभिवादन की आकुलता देख तेजू की ओर बढ़ रहे मुलायम भी मोदी को रोक उन्हें लेकर मेहमानों से मुखातिब हुए। प्रधानमंत्री ने हाथ उठाकर अभिवादन किया तो पंडाल तालियों से गूंज उठा। मोदी को सामने देख लालू भी अपने को रोक नहीं पाए और उन्हें गले लगा लिया। बिहार में भले सियासी तीर चल रहे हैं, लेकिन यहा शरद यादव भी मोदी को गले लगाने से नहीं चूके।

तेज प्रताप को मोदी द्वारा आशीर्वाद दिए जाते वक्त अपने विशिष्ट अंदाज में दामाद पर लालू ने पुष्प वर्षा की तो ठहाके गूंज उठे। बगल में खड़े मोदी ने भी मुस्कुराते हुए लालू की मदद की। मोदी के विदा होते वक्त भी मेहमानों ने खड़े होकर अभिवादन किया। मोदी के आने से पहले वहा मौजूद राजनीतिक दिग्गज इस निमंत्रण के राजनैतिक मायने निकाल रहे थे पर चंद मिनट ही सही, खुशियों के माहौल में सियासी कटुता को रिश्तों की मिठास ने खत्म कर दिया। प्रधानमंत्री के जाने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कभी बेहद खास रहे और अब सियासी प्रतिद्वंदी अमर सिंह भी तेजू को आशीर्वाद देने आए। पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी भी इस समारोह के गवाह बने।
प्रधानमंत्री के जाने के बाद तिलक में अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री व सांसद जया बच्चन, बिहार के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी, कैबिनेट मंत्री आजम खां, श्रीप्रकाश जायसवाल, साक्षी महाराज, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी, मुख्य सचिव आलोक रंजन, डीजीपी एके जैन सहित प्रदेश सरकार के लगभग सभी मंत्री पहुंचे थे।
इटावा के सैफई में आज माहौल कुछ जुदा-जुदा सा है। सैफई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर वहां के लोगों से ज्यादा सपा के नेताओ में उत्साह है। समाजवादी पार्टी में आज पहली बार मोदी का क्रेज देखा जा रहा है। सपा का हर बड़ा नेता मोदी की झलक पाना चाहता है। चारों तरफ चर्चा है कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने तो गांव में प्रधानमंत्री को बुला लिया।





