
योगीराज में एंबुलेंस काे काॅल करते-करते थक गया पति, अाखिर में हाईवे पर हुअा प्रसव
यूपी के कानपुर में एक अनाेखा मामला देखने काे मिला। शनिवार सुबह से यहां एक युवक 102 और 108 एंबुलेंस का नंबर मिलता रहा पर काॅल नहीं उठी। इधर एंबुलेंस समय पर ना अाने के चलते दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला काे हाईवे पर ही प्रसव हाे गय।
रमजीपुरवा गांव निवासी वीरेंद्र सिंह की पत्नी मनोरमा (28) को शनिवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई। किसान वीरेंद्र के मुताबिक पत्नी की पीड़ा बढ़ते देख उसने गांव की आशा गीता देवी को बुलाया। इसके बाद एंबुलेंस के लिए कई बार 102 और 108 नंबर डायल किया पर नंबर लगातार व्यस्त जाता रहा। हालत बिगड़ती देख वह पत्नी और आशा को बाइक से बिधनू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाने लगे।
रास्ते में रमईपुर चौराहे से मगरासा गांव तक जाम लगा था। इस बीच मगरासा गांव में हाईवे किराने ही मनोरमा का प्रसव हो गया। इसके बाद उन्होंने फिर 102 और 108 एंबुलेंस का नंबर डायल किया फिर भी नंबर नहीं लगा। इसी बीच संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल होने बिधनू थाने जा रहे एसपी जयप्रकाश सिंह ने पहले जाम खुलवाया और फिर कंट्रोल रूम में सूचना देकर एंबुलेंस बुलाई।
बिधनू सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी यादव ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। उधर नगर और देहात के एंबुलेंस संचालक अंकित का कहना है कि उनके पास कॉल ही नहीं आई।





