ग्रेटर फरीदाबाद स्थित डीपीएस ने ऑनलाइन कक्षाएं की बंद, अभिभावकों का प्रदर्शन
ग्रेटर फरीदाबाद (ग्रेफा) स्थित डीपीएस के खिलाफ अभिभावकों ने रविवार को भी विरोध जारी रखा। उनका आरोप है कि स्कूल नियमित चार्ज व फीस वसूल कर रहा है, जबकि अभिभावक आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं। कई बार मामले की शिकायत की जा चुकी है। बावजूद इसके प्रशासन व स्कूल प्रबंधन अनसुनी कर रहा है।
स्कूल प्रबंधन से लगातार फीस संरचना को लेकर अभिभावकों की शिकायत जारी है। उनका कहना है कि स्कूल किस मद में क्या शुल्क वसूल रहा है, इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं दी जा रही। जबकि नियमानुसार उन्हें जानकारी का अधिकार है। वहीं, इन दिनों कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने केवल ट्यूशन फीस वसूली के आदेश दिए हुए हैं।
अनु शर्मा ने बताया कि मामला हद से बाहर होता जा रहा है। इसलिए सेक्टर-15 स्थित मार्केट में स्कूल प्रबंधकों के घर के बाहर प्रदर्शन कर अभिभावकों ने एकजुटता का प्रमाण दिया। बावजूद इसके स्कूल पुराने ढर्रे पर ही चल रहा है। सरकारी आदेश, विभाग की अनदेखी करने के बावजूद प्रशासन मौन है, जबकि मामले की कई बार शिकायत फीस एंड फंड रेगुलेटरी कमेटी से की जा चुकी है। ऐसे में अभिभावक अब लगातार विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश प्रकट कर रहे हैं।
रविवार को सुबह 11 बजे के करीब अभिभावक स्कूल के बाहर जुटे और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन शाम तक चलता रहा। इस दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप किया। अभिभावकों ने पुलिस महकमे से भी अपनी शिकायतों के बारे में बताया। कहा कि नियमों के खिलाफ वार्षिक शुल्क, ट्रांसपोर्ट चार्ज समेत की अन्य मदों में फीस वसूली जा रही है। आर्थिक परेशानी के कारण अभिभावकों पर मानसिक दबाव बढ़ता जा रहा है। इसका समाधान प्रबंधन को करना ही होगा।





