भाजपा में सिर्फ भ्रष्टाचार का विकास, प्रदेश पिछड़ा: अखिलेश यादव
भाजपा सरकार के दौरान सिर्फ भ्रष्टाचार का विकास हुआ है। प्रदेश पिछड़ गया है। लव जिहाद से पहले किसान की आय दोगुनी करने का कानून सरकार को बनाना चाहिए। चौतरफा महंगाई और बेरोजगारी की मार है। बुधवार को कन्नौज में ये बातें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहीं।
कन्नौज जिले के छिबरामऊ में फर्रुखाबाद रोड स्थित दीपू चौहान की रिश्तेदार जय देवी के तेरहवीं संस्कार पर श्रद्धांजलि देने के बाद अखिलेश ने कहा कि जिले समेत प्रदेश का विकास ठप है। इसीलिए प्रदेश पिछड़ता जा रहा है। सरकार ऐसा कानून बनाए, जिससे किसान की आय दोगुनी हो, युवाओं को नौकरी और रोजगार मिलें, बिजली बिल कम हो। थानों में जमकर लूट हो रही है। आगामी चुनाव में सपा के किसी दल के गठबंधन की बात वह टाल गए। कहा कि कोरोना नियंत्रण में सरकार फेल है। कानपुर में एक बुजुर्ग को उपचार नहीं मिलने से जान चली गई। बिजली के खुले तार लोगों की जान ले रहे हैं। दूसरे देशों की तरह कोरोना मामलों में सरकार को सच बोलकर टेस्ट बढ़ाने चाहिए। कहा कि छिबरामऊ में इस बार सपा अच्छे मतों से जीतेगी। प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से हटाई गईं मंत्री को लेकर भी टिप्पणी की, लेकिन नाम नहीं लिया। कहा कि लोकसभा में जबरन चुनाव जीता गया। एमएलसी चुनाव में बिहार जैसी गड़बड़ी नहीं हुई तो प्रदेश में सपा ही जीतेगी। इस मौके पर विधायक अनिल दोहरे, पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव, पूर्व सांसद रामबख्स सिंह वर्मा, डा. जितेंद्र सिंह यादव, अनामिका अग्रवाल, योगेंद्र यादव मौजूद रहे।
कन्नौज जिले में घूमे, बांटा दुख-दर्द
अखिलेश ने सिकंदरपुर निवासी सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे विशुनदयाल सविता के आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उनके पुत्र राजू सविता व बबलू सविता से मदद का वादा किया। तालग्राम में सपा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष सुघर सिंह पाल के गांव रूराखेड़ा में उनके भाई परशुराम पाल व भतीजे गजराज सिंह के निधन पर दुख जताया। गजराज के पुत्र साहिल से बेहतर पढ़ाई करने को कहा। गुरसहायगंज में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हाजी तहसीन सिद्दीकी व पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी के घर पहुंचे। ताहिर के बेटे जुनैद सिद्दीकी के विवाह के अवसर पर नवदंपती को आशीर्वाद दिया। पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, अरशद जमाल सिद्दीकी, विनय श्रीवास्तव, इंद्र कुमार गुप्ता आदि लोग रहे। नदसिया में लोकतंत्र सेनानी प्रेम चंद्र द्विवेदी व उनके पुत्र जयप्रकाश द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी। कन्नौज सदर के गांव अड़ंगापुर में शिवराम पहलवान को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव, बउवन तिवारी मौजूद रहे।





