
अराजपत्रित पुलिसकर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते में 100 रु0 की बढ़ोत्तरी का शासनादेश जारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा की गयी घोषणा के अनुपालन में अराजपत्रित पुलिसकर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते में तात्कालिक प्रभाव से 100 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी कर दी गयी है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते 100 रुपये प्रतिमाह की दर से वृद्धि की घोषणा मुख्यमंत्री ने 21 अक्टूबर, 2016 को पुलिस स्मृति दिवस पर की थी।
प्रवक्ता ने बताया कि शासनादेश के अनुसार पुलिसकर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते में वृद्धि का लाभ प्रदेश पुलिस के समस्त अराजपत्रित अधिकारियों/कर्मचारियों को शासनादेश निर्गत होने की तिथि 28 अक्टूबर, 2016 से मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बैरक में रहने वाले पुलिस/पी0ए0सी0 कर्मियों को अनुमन्य फैमिली एकोेमोडेशन एलाउन्स की दरों में 25 प्रतिशत धनराशि की वृद्धि का फैसला भी लिया गया है। इस सम्बन्ध में शासनादेश माह सितम्बर, 2016 में निर्गत किया जा चुका है।
The hike of Rs. 100 in monthly allowance of non-gazetted police personnel’s nutritious diet allowance has been implemented with immediate effect. The hike was announced by Chief Minister Mr. Akhilesh Yadav at the ‘Police Smriti Diwas’on October 21, 2016.
A state government spokesman today said that the benefit of thishike will be given to all non-gazetted police personnel from the date of theissuance of the GO on October 28, 2016. He further informed that other than this, a Government order (GO) with regards to increase of 25% in the family accommodation allowance for police/PAC personnel living in barracks.
The GO for this was issued in September 2016.





