फरीदाबाद में नए साल के बाद बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहन नहीं चला सकेंगे
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के औद्योगिक जिले फरीदाबाद में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट(एचएसआरपी) न लगवाने पर नए साल से जुर्माना भरना होगा। यातायात पुलिस ने एचएसआरपी के तहत वाहन स्वामियों को 31 दिसंबर तक नंबर प्लेट लगवाने के निर्देश दिए हैं।
- यातायात पुलिस ने 31 दिसंबर तक वाहन स्वामियों को एचएसआरपी करवाने के दिए निर्देश
- एचएसआरपी सेंटर पर चालान से बचने के लिए लोगों की उमड़ रही भीड़
साल खत्म होने में महज 11 दिन बचे हैं, जिसे देखते हुए एचएसआरपी सेंटर पर नंबर प्लेट आवेदन करने वालों की भीड़ उमड़ रही है। शहर में बने सेंटर पर हर दिन दो हजार वाहनों के रेजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। माना जा रहा है साल के अंत तक सभी वाहन एचएसआरपी लैस होंगे।
यह है एचएसआरपी:
हाल ही में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अप्रैल 2019 से पहले खरीदी गईं सभी गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) का होना अनिवार्य कर दिया। मंत्रालय ने इस योजना की शुरुआत 31 मार्च 2005 से की थी और गाड़ियों को यह प्लेट लगवाने के लिए दो साल का समय दिया था लेकिन आज भी एचएसआरपी के बिना धड़ल्ले से गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं। इसका ख़ास मक़सद गाड़ियों की चोरी और जालसाजी को बंद करना है, क्योंकि एक गाड़ी में जब एक यूनिक एचएसआरपी लगाई जाती है तो गाड़ी की पूरी जानकारी अलग बनाई जाती है।
खास होती है नंबर प्लेट:
एल्युमिनियम की यह नंबर प्लेट सिर्फ दो नॉन-रियूजेबल लॉक से ही लगाई जाती है। यदि यह लॉक टूट जाते हैं तो फिर साफ हो जाता है कि नंबर प्लेट से छेड़छाड़ की गई है। इस पर क्रोमियम धातु में नीले रंग का अशोक चक्र का होलोग्राम होता है। इस प्लेट में नीचे की ओर बाईं तरफ 10 अंकों का खास पिन (पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर) होता है, इसे लेजर से बनाया जाता है जो गाड़ी की सुरक्षा को पुख़्ता कर देता है।
चोरी से बच सकते हैं वाहन:
कभी भी कोई गाड़ी चोरी होती है तो उसकी नंबर प्लेट बदल जाती है लेकिन जब एचएसआरपी आवश्यक हो जाएगी तो कोई नंबर प्लेट आसानी से नहीं बदली जा सकती। इसकी वजह यह है कि इसे ऑटोमोबाइल डीलरशिप ही लगाते हैं, जिनको यह प्राइवेट वेंडर्स से मिलती है। इन प्राइवेट वेंडर्स को राज्य का परिवहन विभाग मान्यता देता है। दोबारा कोई एचएसआरपी चाहिए तो उसके लिए आवश्यक जानकारियां देने के बाद ही वो गाड़ी के मालिक को दी जाती है।
दिल्ली में चालान से बचने के लिए शहर के एचएसआरपी सेंटर पर भीड़:
शहर के ज्यादातर लोग हर दिन नौकरी या कारोबार के सिलसिले में फीदाबाद से दिल्ली आवागमन करते भैं। दिल्ली में एचएसआरपी नंबर अनिवार्य होने की वजह से वाहन चालकों का चालान हो रहा है। चालान से बचने के लिए शहर के एचएसआरपी सेंटर पर हजारों की संख्या में लोग आवेदन कर रहे हैं। हालांकि 1 जनवरी 2021से फरीदाबाद में भी नियमों का पालन न करने पर यातायात पुलिस 1 हजार का चालान करेगी।
इस टोल फ्री नंबर पर करें कॉल:
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का काम देख रही कंपनी का टोल फ्री नंबर 18002702709 भी जारी किया गया है, जो सुबह 10 से शाम 6 बजे तक चालू रहेगा। इस पर कॉल कर वाहन चालक हर तरह की जानकारी ले सकते हैं।
यहां लगवा सकते हैं नंबर प्लेट:
- गांधी कॉलोनी आईटीआई रोड, नियर फरीदाबाद रेलवे स्टेशन
- एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के पास कपूर लैंप
- सेक्टर-58 ट्रांसपोर्ट नगर में निहाल मार्केट शॉप नंबर 3 और 4
- सेक्टर-8 स्थित हूडा मार्केट में शॉप नंबर 161
बोले अधिकारी:
शहर में नंबर प्लेट लगाने का जिम्मा लिंक उत्सव कंपनी को दिया गया है। कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्लेट को लगवाने के लिए अचानक भीड़ उमड़ पड़ी है। इसे देखते हुए कंपनी के कर्मचारी भी दिन रात कार्य कर रहे हैं। प्लेट पर अंकित नंबरों को खुरच कर मिटाया नहीं जा सकता। सभी प्लेट पर लेजर कोड और एक होलोग्राम होने के कारण इसकी डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन प्लेट भी तैयार नहीं की जा सकेगी। चौपहिया वाहन चालकों को प्लेट के लिए 600 से 1100 और दोपहिया वाहन चालकों को 300 से 400 रुपये अदा करने होंगे।
हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाने के लिए लोगों के बीच यातायात पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी। 10 दिनों के भीतर हर कोई एचएसआरपी प्लेट लगवा लें। क्योंकि नए साल से पुलिस बगैर नंबर प्लेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। – राजीव कुमार, थाना प्रभारी, यातायात





