
राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ की ओपीडी का शुभारंभ

बदायूं की लाइफलाइन कहे जाने वाले राजकीय मेडिकल कालेज की ओपीडी में मरीजों का उपचार शुरू हो गया।गंभीर बीमारियों के लिए बड़े शहरों की तरफ भागने के लिए विवश होने वाले जिले के मरीजों की भागदौड़ अब खत्म हो जाएगी। इससे समय के साथ धन की भी बचत होने लगेगी।

मेडिकल कालेज के सूत्रधार सांसद धर्मेंद्र यादव ने पार्टी के नेताओं के साथ हवन-पूजन कर विधिवत ओपीडी (आउट डोर पेशेंट)का उद्घाटन किया। जिले के अलावा आसपास के जनपदों से आए हजारों लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने। सांसद ने दावा किया है कि आगामी तीन महीने में इमरजेंसी भी शुरू करा दी जाएगी और अगले शिक्षण सत्र से मेडिकल छात्रों की पढ़ाई भी शुरू करा दी जाएगी। इस बीच जमीन देने वाले किसानों ने नौकरी की मांग उठाई, जिस पर सांसद ने भरोसा दिलाया कि जो वायदा किया है उसे पूरा कराएंगे।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच चुनाव आयोग से अनुमति लेकर मंगलवार को राजकीय मेडिकल कालेज की ओपीडी के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। सांसद ने हवन पूजन के बाद शिलापट का अनावरण किया। इसके बाद ओपीडी में जाकर सभी डाक्टरों से मुलाकात की।

मरीजों से भी मिले और दवा वितरण की व्यवस्था का भी जायजा लेकर पहला पर्चा खुद ही बनाया। उद्घाटन समारोह में सांसद ने कहा कि अभी तो ओपीडी में उपचार शुरू हुआ है, दावा किया कि अगले तीन माह में इमरजेंसी भी शुरू हो जाएगी। तब गंभीर रोगियों को यहां भर्ती भी किया जाने लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी शिक्षण सत्र जुलाई से मेडिकल छात्रों की पढ़ाई भी शुरू करवा दी जाएगी।

मेडिकल कालेज के लिए जमीन देने वाले पूर्व दर्जा राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल समेत गुनौरा वाजिदपुर के 224 किसानों का आभार जताते हुए कहा कि जो वायदा किया है उसे पूरा करेंगे। इससे पूर्व जमीन देने वाले कुछ किसान परिवारों ने नौकरी की मांग उठाते हुए प्रदर्शन भी किया, जिन्हें सांसद ने अलग वार्ता कर संतुष्ट किया। आचार संहिता का हवाला देते हुए उन्होंने बस इतना कहा कि जो वायदा किया है उसे पूरा कराएंगे। उन्होंने बताया कि ओपीडी में अस्थि रोग, कान नाक गला, स्त्री प्रसूति रोग, दंत रोग, नेत्र, शुगर, ब्लड प्रेशर, बाल रोग विशेषज्ञ नियमित उपलब्ध रहेंगे।

राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ की ओपीडी का शुभारंभ २० अक्टूबर दिन मंगलवार प्रातः ११ बजे है. आप सभी सादर आमंत्रित हैं.
आपका अपना
धर्मेन्द्र यादव
सांसद बदायूं

आपका जबाब नही भैया आप ने उस क्षेत्र को एक ऐसे मुकाम पर पंहुचा दिया जहा पर कभी भी बदायूँ की जनता ने सोचा भी नही होगा।।।

आपके लिए तहे दिल से शुक्रिया।।
नेता जी के हर सपने को साकार करके आपने उनके कद को और बढ़ा दिया।।।
क्योंकि नेता जी ने हमेशा स्वस्थ सड़क शिक्षा और सुरक्षा पर ध्यान दिया।।
विकास पुरुष बदांयू श्री धर्मेन्द्र यादव जी जिन्दाबाद।।।
आप युगों युगों तक याद रखे जायेंगे।।।
कोटि कोटि आभार।।।







ye dil dharmendra yadav …..jay smajwad….
It’s a great job….
Really appreciate for Samaz Wadi Party’s thinking, work & decision.
Congratulations for All members of S.P And specially thanks to Shri Mulayam Singh Yadav Sahav, Shri Akhilesh Yadav Sahab, Smt. Dimple Yadav Mam & Shri Dharmendra Yadav Sahab.
Thanks n love ur all work who your party iz working in every field in u.p n u.p’s youth.
God bless you
Best Regards
Raj Mahajan
It’s a great job….
Really appreciate for Samaz Wadi Party’s thinking, work & decision.
Congress All members of S.P And specially thanks to Shri Mulayam Singh Yadav Sahav, Shri Akhilesh Yadav Sahab, Smt. Dimple Yadav Mam & Shri Dharmendra Yadav Sahab.
Thanks n love ur all work who your party iz working in every field in u.p n u.p’s youth.
God bless you
Best Regards
Raj Mahajan
Thank you CM Akhilesh Yadav Ji…
Ek Amruood ke kimat se bhi kam hai viklango ke paishon U.p.cm.Akhilesh yadav