भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल कार्यकर्ता
गुरसहायगंज: भाजपा सरकार में बढ़ते अपराध व बेरोजगारी को लेकर लोग परेशान है। सरकारी विभागों को निजीकरण में दिया जा रहा। 2022 में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी सरकार का बनना तय है। यह बात समाजवादी पार्टी नेता पिटू यादव ने कही।
मलिकपुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में समाजवादी पार्टी नेता पिटू यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के नेता श्याम पांडे व समर्थकों को समाजवादी पार्टी में शामिल किया। श्याम पांडेय ने कहा भाजपा सरकार की नीतियों व ब्राह्मणों के खिलाफ अपनाई जा रही। युवा समाजवादी पार्टी नेता राजेश पाल ने शामिल हुए कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर शिल्पी यादव, बृजेश, कमलकांत, सुनील शर्मा, अनुज, अभय दीक्षित रहे।
दो करोड़ नौकरियां देने के वादे को पूरा करे सरकार
छिबरामऊ: गुरुवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव ने बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले युवाओं के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। उन्होंने प्रदेश सरकार से ऐसे युवाओं के परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि सरकार दो करोड़ रोजगार देने के वायदे को पूरा करे। डिग्री धारक नौजवानों को उनकी शिक्षा के अनुरूप रोजगार दिलाया जाए। वित्तविहीन शिक्षकों को स्थाई किया जाए। इससे पहले उन्होंने सलोवा कार्यकर्ताओं के साथ बेरोजगारों को लेकर बाजार और तहसील में भीख मांगकर सरकार का विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारों को रोजगार दो जुमला नहीं सम्मान दो, पढ़ा-लिखा नौजवान कब तक घर बैठे बेरोजगार रहेगा जैसे नारे लगाए। इसके बाद एसडीएम सुदेश कुमार गुप्त को ज्ञापन सौंपा। रानू कुरैशी, नरेंद्र शर्मा, आशुतोष चतुर्वेदी, गोल्डन यादव, स्वदेश पाल, शैलेंद्र यादव, सुधीर कुमार, सुखेन्द्र सिंह, प्रशांत यादव, राजन गुप्ता व घनश्याम यादव मौजूद रहे।
आधार कार्ड के संशोधन पर धन उगाही को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता लामबंद
गुरसहायगंज: डाकघर में आधार कार्ड संशोधन व नए बनाने में हो रही अवैध वसूली को लेकर समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन दिया। एसडीएम ने उप डाकपाल को आधार कार्ड के नाम पर वसूली को रोकने व शारीरिक दूरी का पालन कराने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को नगर के डाकघर में समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। डाकघर में आधार कार्ड संशोधन व नए बनवाने पर अवैध वसूली का आरोप लगा हंगामा किया। जानकारी होने पर एसडीएम देवेश कुमार गुप्ता पहुंचे। पूर्व जिला अध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं व आम नागरिकों को आधार कार्ड बनवाने के लिए 300 से लेकर 500 तक देना पड़ रहा है। एसडीएम ने उप डाकपाल घनश्याम प्रजापति को निर्देशित कर वसूली रोकने की बात कही। डाक अधीक्षक फतेहगढ़ को सूचित किया जाएगा। दो काउंटर खुलवाने के साथ शारीरिक दूरी का पालन कराया जाए। उप डाक पाल ने एसडीएम को बताया कि एक दिन में 20 आधार कार्ड बनाने की अनुमति मिली है। वसूली की जानकारी नहीं है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक शाहनिगार सिद्दीकी, फिरदोश आलम, हसीरूदीन खान, फैज खान, आफताब आलम, अरशद खान, मुन्नी देवी, नसरुद्दीन, अनामिका रही। वहीं पुलिस ने आधार कार्ड बनाने वाले युवक को हिरासत से छोड़ दिया।
रिक्शा व बाइक ठेली पर किया प्रदर्शन, तले पकोड़े
छिबरामऊ: बेरोजगारी से परेशान युवाओं ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी के बाद बाइक व रिक्शा ठेली से जुलूस निकाला। इसके बाद युवाओं ने विरोध स्वरूप पकौड़े भी तले।
शुक्रवार को युवा ग्राम पंचायत जाफराबाद के गांव तुलसीपुर में एकत्रित हुए। उन्होंने समाजवादी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव के नेतृत्व में बेरोजगार दिवस के रूप में प्रदर्शन किया। योगेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी वायदे खोखले निकले। नौकरियां मिलने के स्थान पर चली गई। युवा बेरोजगार होकर भटक रहे हैं। सरकार को नौकरी देनी चाहिए। आत्महत्या करने वालों के स्वजनों को आर्थिक मदद करनी चाहिए। परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाए। इससे पहले युवाओं ने रिक्शा व बाइक ठेली पर सवार होकर रोजगार दो रोजगार दो के नारे लगाए। पकोड़ा तलकर बांटे। इस मौके पर आलोक यादव, पवन राजपूत, सुधीर सविता, नागेंद्र यादव, अर्पित यादव व पवन राजपूत मौजूद थे।
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बंद कॉलेज को शुरू कराने की उठाई मांग
कन्नौज : समधन में बंद पड़े राजकीय इंटर कॉलेज को चालू करवाने को लेकर सपाइयों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन दिया।
शुक्रवार को जीटी रोड स्थित डीआइओएस कार्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज को चालू कराने को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र बाबू को ज्ञापन दिया। पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में पूर्व सांसद डिपल यादव ने समधन में राजकीय इंटर कालेज का निर्माण कराया था। अभी तक भाजपा सरकार ने विद्यालय को चालू नही कराया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कई सरकारी संस्थानों को बेचने का काम किया है। अब लगता है कि बीजेपी सरकार स्कूल को बेचने का मन बना रही है। लेकिन सत्ता में बैठे ये लोग जान ले गरीब जनता किसान मजदूरों के बेटों और बेटियों की शिक्षा के लिए समाजवादी पार्टी के लोग सड़कों पर उतरकर सरकार विरोध करेंगे।इस मौके पर संजय दुबे, रफी अनवर, नासिर सिद्दकी, अतीक हुसैन, गुफरान सिद्दकी, सतेंद्र यादव, अमित मिश्रा रहे।





