फरीदाबाद में अगले तीन माह में बनकर तैयार होगा इंडोर खेल परिसर
हरियाणा के फरीदाबाद शहर को अगले तीन महीने में एक और इंडोर खेल परिसर की सौगात मिलने जा रही है। सेक्टर-31 में निर्माणाधीन इंडोर खेल परिसर का काम अंतिम चरण में है। अब फ्लोरिग व फिनिसिग का काम बचा है। इसके अलावा यहां बन रहे स्विमिंग पूल का काम दिसंबर तक पूरा करने का दावा है। अधिकारियों को उम्मीद है कि यदि बजट की दिक्कत नहीं आई तो काम समय पर पूरा हो जाएगा। इंडोर खेल परिसर बनने के बाद खिलाड़ियों को बड़ी राहत मिलेगी।
बता दें, इससे पहले सेक्टर-12 हरियाणा राज्य खेल परिसर में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इंडोर स्टेडियम बनाया जा चुका है। सेक्टर-31 में सीएम घोषणा के अनुसार इंडोर खेल परिसर का काम हो रहा है। यहां लगभग पौने चार एकड़ जमीन इसके लिए चिन्हित की गई है। इसकी लागत लगभग 19 करोड़ रुपये है। इंडोर खेल परिसर का निर्माण कार्य तो पांच माह पहले ही हो जाता लेकिन मार्च में कोरोना की वजह से लाकडाउन हो गया। इसके बाद मजदूर अपने मूल गांव चले गए। अब भी काम धीमी गति से चल रहा है लेकिन अधिकारी दावा कर रहे हैं कि अब निर्माण तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा।
अभी इंडोर स्टेडियम का ढांचा तैयार हो चुका है। भूतल पार्किंग बनाई जा रही है और उसके ऊपर स्विमिंग पूल का निर्माण होगा। इन दोनों काम को करने के लिए करीब पांच करोड़ रुपये की जरूरत है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ महेंद्र पाल का कहना है कि इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।





