ग्रेटर फरीदाबाद में बिल्डर द्वारा किए गए अवैध सीवर कनेक्शन काटे जाएंगे
ग्रेटर फरीदाबाद में काफी बिल्डरों ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सीवर लाइन में अवैध कनेक्शन किए हुए हैं। काफी सोसायटीवासी भी ऐसे हैं जो अवैध कनेक्शन करने में शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ प्राधिकरण कार्रवाई शुरू करने वाला है। जल्द कनेक्शन काटने का दावा किया जा रहा है। दरअसल प्राधिकरण ने मास्टर सीवर लाइन चालू कर दी है। इसलिए अब अवैध कनेक्शन की ओर ध्यान दिया जा रहा है।
ग्रेटर फरीदाबाद में प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-75 से 89 तक सेक्टर काटे हैं। यहां 23 से अधिक सोसायटी में करीब एक लाख लोग रह रहे हैं। प्राधिकरण का अभी तक यहां एक भी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। बादशाहपुर में प्लांट निर्माण का काम चल रहा है। यही कारण है कि सोसायटी के सीवर के पानी निकासी के इंतजाम नहीं है। इस कारण गंदा पानी ग्रेफ में इधर-उधर जमा रहता है। कई जगह तो गंदे पानी के तालाब बन गए हैं।
जब यह मामला एनजीटी पहुंचा तो वहां से सोसायटी के खिलाफ क्लोजर नोटिस जारी कर दिए गए थे। बिल्डरों पर जुर्माना लगा दिया गया। एनजीटी की सख्ती के बाद प्राधिकरण का सेक्टर-76 में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण तेजी से पूरा किया जा रहा है। यह जल्द चालू हो जाएगा। दूसरा प्लांट बादशाहपुर में बनेगा।
ग्रेटर फरीदाबाद की सोसायटी का अधिकतर सीवर का पानी बादशाहपुर में बन रहे प्लांट में जाएगा। सीवर लाइन चालू होने से ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का जल्द निर्माण पूरा कराया जा रहा है। फिलहाल अवैध सीवर कनेक्शन काटने का अभियान शुरू करेंगे। – जगदीश सौरोत, कार्यकारी अभियंता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण





